सेंधवा। निःशुल्क सिलाई, कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ

सेंधवा। लायंस विद्या निकेतन स्कूल में प्रियांश एजुकेशन कल्चर एंड सोशल सोसायटी एवं देसाई फाउंडेशन के सहयोग से निःशुल्क सिलाई, कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ अतुल पटेल जी सचिव निलेश मंगल जी कोषाध्यक्ष अतुल शाह जी कार्यक्रम में शामिल हुए।
देसाई फाउंडेशन की ओर से एरिया कोऑर्डिनेटर सुनील प्रजापति ने प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला, जबकि प्रियांश एजुकेशन कल्चर एंड सोशल सोसायटी की ओर से प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर संगीता चौहान, पल्लवी सोनोने, कृष्णा मेहता, ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से सेंधवा के युवा एवं महिलाएँ नए कौशल सीखकर अपने जीवन में आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा सकेंगे।