बड़वानी महाविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन

बड़वानी। रमन बोरखड़े। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय पाटी में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालयों में सत्र 2025 26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है साथ ही महाविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम में परिचय सत्र, उच्च शिक्षा के उद्देश्य, विद्यार्थियों की आकांक्षाएं एवं महाविद्यालय स्तर की महत्वपूर्ण सुविधाओं और योजनाओं से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परवेज मोहम्मद ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थी जीवन में महाविद्यालय के महत्व को रेखांकित किया, विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश के बाद कई विद्यार्थियों में ऐसी क्षमताएं और समझ विकसित हो जाती है कि वह अच्छा पढ़- लिखकर, समझकर अपना अच्छा भविष्य बना लेते है। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ मंशाराम बघेल ने दीक्षारंभ को महत्वपूर्ण पर्व बताते हुए विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्त्व बताया। साथ ही नई शैक्षिक यात्रा के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी। प्रो. राजू ओसारी ने महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्रदान करते हुए अध्ययन की नियमितता पर प्रकश डाला। ग्रंथपाल डॉ भारतसिंह चौहान ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालय में ग्रंथालय एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। डॉ अंजूबाला जाधव ने कार्यक्रम का संचालन किया और दीक्षारंभ कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के जगदीश जमरे, शिवजी, सखाराम, कनसिंह,विक्रम और विद्यार्थियों में तरूण राठौड़, जगदीश सस्ते, वैलाती नरगावे, खुशी, मौसमी प्रवीण सहित कई विद्यार्थी उपस्थित थे।