बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी जिले को मिले पंजा कुश्ती में चार राष्ट्रीय पदक

बड़वानी। रमन बोरखड़े। राष्ट्रीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता त्रिसूर केरल 28 जून से 2 जुलाई 2025 तक आयोजित प्रतियोगिता में देश भर के 26 राज्यों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में लगभग 1200 भिन्न भिन्न वर्ग के महिला-पुरूष व दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपने हाथों की ताकत का प्रदर्शन करते हुई पदक जीते, जिसमें बड़वानी जिले के चार खिलाड़ियों ने भी भाग ले कर जिले का डंका बजाते हुए कुल 04 रजत पदक जीत कर अपने नाम किए।

इन पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में मनोज पटेल 90 किलोग्राम दिव्यांग वर्ग में 02 रजत पदक दाये व बाई हाथ से, सुनीता काग 60 किलोग्राम मास्टर वर्ग में 02 रजत पदक दाये व बाये हाथ से, सतीश डावर 55 किलोग्राम यूथ वर्ग में चौथा स्थान व यश डुडवे 75 किलोग्राम यूथ वर्ग में सातवां स्थान प्राप्त किया। इनकी इस उपलब्धि पर कोच मनोज पटेल अंतर्राष्ट्रीय पंजा कुश्ती पहलवान व मनीष गुप्ता सहयोग से युवा खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन में कई छोटी बड़ी पंजा कुश्ती की प्रतियोगिता समय समय पर आयोजित करवाई जाती रही है। जिसमें पिछले मार्च माह में कराई गई प्रतियोगिता सबसे बड़ी तथा अधिक सफल रही,जो कि पीपुल्स आर्म रैसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष मुम्बई से प्रीति झींगानिया तथा प्रो पंजा लीग ओनर प्रवीण डबास के सानिध्य में हुए।

कोच मनोज ने बताया कि विगत समय में हुई पंजा कुश्ती के सुपर मैच की बदौलत यह परिणाम देखने को मिल रहे है और यह निरंतर जारी रहेगा। एक छोटे से जिले में पंजा कुश्ती के जोश व जुनून को देखते हुए पीपीएल ओनर प्रवीण डबास ने निमाड़ क्षेत्र के मां नर्मदा तट राजघाट किनारे एक भव्य पंजा कुश्ती मैच के पुनः आयोजन की चर्चा जोरो पर है। इस प्रकार के आयोजन से हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के उभरते युवा खिलाड़ियों को अधिक संख्या में अपने हुनर का प्रदर्शन करने के सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। इस प्रतियोगिता के सभी विजेता खिलाड़ी अक्टूबर माह में आयोजित वर्ल्ड आर्म रैसलिंग चैम्पियनशिप यूरोप महाद्वीप के अल्बेना बुल्गारिया में भाग लेंगे। इन सभी खिलाड़ियों को जिला पंजा कुश्ती संघ के मनीष गुप्ता व पंजा कुश्ती फैंस क्लब के सदस्य अनिल आलूने, श्याम गोस्वामी,रुद्र खेडकर, घोंटन पंडित,गोलू चौहान,बलराम अवस्या,विनोद भार्गव, महेंद्र सावले,स्वप्निल माहेश्वरी,महेश जाधव, नरेंद्र पाऱगीर, नंदू नागौर,भूपेंद्र जाट,दीपक अवस्या, प्रकाश धनगर,राजेंद्र पटेल,छोटू डोडवे, सौरभ बडोले व पिंटू डावर ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दीं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button