बड़वानीमुख्य खबरे

ठीकरी। बैलगाड़ी पर गिरी बिजली की लाइन, किसान और बैल की मौके पर मौत

ठीकरी। जितेंद्र गुप्ता। जिले के ठीकरी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में किसान और उसके बैल की मौत हो गई। खेत से बैलगाड़ी में लौटते समय अचानक बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से यह हादसा हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिरोज खान पिता जुम्मा (55 वर्ष) निवासी ठीकरी, दोपहर करीब 12 बजे खेत से बैलगाड़ी में सवार होकर घर लौट रहे थे। उनके साथ बैलगाड़ी में जायदा पति सलीम (40 वर्ष) और देवकी बाई पति राजेश (45 वर्ष), दोनों निवासी ठीकरी भी थीं। जैसे ही बैलगाड़ी नाले के पास पहुंची, अचानक पास के पोल से बिजली का तार टूटकर सीधे बैलगाड़ी पर गिर पड़ा। तार गिरते ही पूरे वाहन में करंट फैल गया।

b4082ca7 17b5 4edc ba7f a2ba26b09fd9
मृतक

महिलाएं किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहीं, लेकिन फिरोज खान और बैल विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और परिजनों ने घायल महिलाओं को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ठीकरी पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल बड़वानी रेफर कर दिया गया। फिरोज खान को भी 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Copy of हर दिन क्राइम की तीन कहानियां

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!