इंदौर

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का पुरस्कार वितरण समारोह

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक वित्तीय समावेशन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है- ललवानी

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का पुरस्कार वितरण समारोह

इंदौर । इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का पुरस्कार वितरण समारोह इंदौर में आयोजित किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में इन्दौर शहर के लोकप्रिय सांसद   शंकर लालवानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही इंदौर डाक परिक्षेत्र की सुश्री प्रीती अग्रवाल पोस्टमास्टर जनरल, भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं ।

मुख्य अतिथि   शंकर लालवानी  ने अपने संबोधन में कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक वित्तीय समावेशन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अपनी सुलभ और विश्वसनीय सेवाओ के माध्यम से सुदूर ग्रामीण अंचलों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक समाज के अंतिम व्यक्ति को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ रहा है तथा उनके दैनिक कार्यो एवम व्यवसाय को बड़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है , जो कि एक सराहनीय कार्य है । उन्होंने इस कार्य हेतु भारतीय डाक विभाग एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की टीम की सरहाना करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंदौर डाक परिक्षेत्र की पोस्टमास्टर जनरल, सुश्री प्रीती अग्रवाल मैडम ने अपने वक्तव्य में भारतीय डाक विभाग के विशाल नेटवर्क और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की आधुनिक तकनीक से वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में प्रगति व तेजी से कार्य करने के निर्देश प्रदान किये । कार्यक्रम का आयोजन इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की उपलब्धियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को पुरुस्कृत करने और भविष्य की योजनाओं को साझा करने के लिए किया गया था। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों और अधिकारियों ने अपने विचार साझा किए और बैंक की सेवाओं की सराहना की।

डाक विभाग एवं इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक के कर्मचारियों के लिए “स्वास्थ्य जागरूकता” कार्यक्रम भी आयोजित किया गया , जिसमें प्रसिद्ध कार्डियोलाजिस्ट डॉक्टर भरत रावत जी द्वारा स्वस्थ्य एवं प्रसन्न ह्दय पर बहुत ही उपयोगी जानकारी देते हुए कर्मचारियों को स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने हेतु शिक्षित किया गया l

समारोह में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय नई दिल्ली के उपमहाप्रबंधक  विकास ढल , परिमंडल कार्यालय भोपाल के सहायक महाप्रबंधक  मकरंद चितले  , भारतीय डाक विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के सभी सहायक निदेशक इंदौर परिक्षेत्र के सभी प्रवर अधीक्षक / अधीक्षक डाकघर व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे ।

Show More

Related Articles

Back to top button