
हैदराबाद में ‘रेट्रो’ प्रमोशन के दौरान विवादित टिप्पणी, विजय देवरकोंडा पर आदिवासी समाज की भावनाएं आहत करने का आरोप
हैदराबाद में अभिनेता विजय देवरकोंडा द्वारा माला आदिवासी समुदाय को लेकर की गई टिप्पणी ने उन्हें कानूनी संकट में डाल दिया है। 17 जून को उनके खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (SC/ST Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
घटना 26 अप्रैल 2025 की है, जब विजय देवरकोंडा अभिनेता सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ के प्रमोशनल कार्यक्रम में भाग लेने हैदराबाद पहुंचे थे। वहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी राय साझा करते हुए शिक्षा और सामाजिक एकता की आवश्यकता पर जोर दिया। हालांकि, इसी दौरान उन्होंने एक बयान दिया—जिसे लेकर आदिवासी समाज ने तीव्र आपत्ति जताई।
देवरकोंडा ने कहा था, “आतंकवादी आज भी वैसे ही लड़ते हैं जैसे 500 साल पहले आदिवासी लड़ा करते थे…”। उनके इस कथन को आदिवासी समाज ने अपमानजनक बताया, और इसे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने वाला बताया गया।
बयान के बाद आदिवासी समुदाय में नाराजगी फैल गई। पुलिस ने तत्काल शिकायत पर जांच शुरू की और अंततः उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
विवाद बढ़ने पर विजय देवरकोंडा ने 3 मई को सोशल मीडिया पर माफी जारी करते हुए कहा, “मेरा उद्देश्य किसी भी समुदाय को आहत करना नहीं था। यदि मेरे शब्दों से किसी को दुख पहुँचा हो, तो मैं दिल से क्षमा चाहता हूँ।”
हालांकि, कानूनी कार्यवाही फिलहाल जारी है और अभिनेता को संभवतः आगे न्यायिक प्रक्रिया का सामना करना पड़ सकता है।
-
विजय देवरकोंडा ने हैदराबाद में ‘रेट्रो’ प्रमोशन के दौरान दिया था विवादित बयान
-
माला आदिवासी समुदाय को लेकर टिप्पणी से नाराज हुआ समाज
-
17 जून को SC/ST एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज
-
अभिनेता ने 3 मई को X (ट्विटर) पर माफी भी जारी की
-
पुलिस जांच जारी, कानूनी प्रक्रिया में उलझे विजय देवरकोंडा



