बड़वानीमुख्य खबरे

सचिवों का चेतावनी मार्च: संविलियन की मांग को लेकर कलेक्टोरेट तक निकाली बाइक रैली

बड़वानी। मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में जिले भर के पंचायत सचिवों ने सोमवार को संविलियन और अन्य मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। सचिवों ने जनपद पंचायत से बाइक रैली निकालते हुए कलेक्टर कार्यालय तक मार्च किया और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार बाबू सिंह निनामा को सौंपा।

संगठन की ओर से बताया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सचिवों को शासन के नियमित कर्मचारियों का दर्जा देने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक यह केवल घोषणा तक ही सीमित रह गई है। इससे सचिवों में भारी नाराजगी है।

0bbe105d 9702 47ad afd5 cc370c2cf4ba

ज्ञापन में प्रमुख मांगें थीं —

  • पंचायत सचिवों का संविलियन कर शासकीय कर्मचारी का दर्जा देना,

  • गृह भत्ता और मकान किराया भत्ता (HRA) लागू करना,

  • वेतन का ग्लोबल बजट से भुगतान,

  • दुर्घटना बीमा योजना लागू करना,

  • और अनुकम्पा नियुक्ति की सुविधा बहाल करना।

सचिवों का कहना है कि जब तक सरकार वादों को हकीकत में नहीं बदलेगी, आंदोलन चरणबद्ध रूप से जारी रहेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!