मालवा-निमाड़मुख्य खबरे

बुरहानपुर: पहली बारिश में ढह गया अधूरा डैम, किसानों की मूंगफली की फसल बर्बाद, 14 लाख की परियोजना में लापरवाही, पंचायत पर गंभीर आरोप

बुरहानपुर। गणेश दुनगे। जिले के ग्राम पांच ईमली में पंचायत की लापरवाही किसानों पर भारी पड़ गई। तेज बारिश के चलते गांव में 14 लाख रुपये की लागत से बन रहा निर्माणाधीन डैम पहली ही बारिश में टूट गया। डैम के टूटते ही खेतों में पानी भर गया, जिससे किसान रवि राठौड़ की मूंगफली की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई।

अधूरी पिचिंग बनी हादसे की वजह
किसान रवि राठौड़ ने बताया कि डैम का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया था, लेकिन पत्थर से पिचिंग का काम अधूरा छोड़ दिया गया। इसी कारण तेज बारिश का दबाव डैम सहन नहीं कर सका और पहली बारिश में ही ढह गया। राठौड़ ने कहा कि उनकी मूंगफली की फसल तैयार करने में करीब दो लाख रुपये का खर्च आया था, जो पूरी तरह बर्बाद हो गया।

पंचायत पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पहले से दो डैम मौजूद हैं। तीसरे डैम का निर्माण जल संरक्षण और किसानों के हित में शुरू किया गया था, लेकिन पंचायत द्वारा निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही बरती गई। यदि निर्माण समय पर और सही तरीके से पूरा कर लिया जाता तो यह नुकसान टाला जा सकता था।

IMG 20250617 100700
Oplus_0

ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने मांग की है कि पंचायत की लापरवाही की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button