धारमुख्य खबरे

वन धार

वही चाकलिया बीट से 4 डम्फर ओर एक पोकलेन मशीन की जप्त वहीं वन विभाग के क्षेत्र में कर रहे थे खुदाई।

आशीष यादव धार. प्रदेश के कई जिलों की तरह धार में भी जंगल माफिया सक्रिय होकर वनक्षेत्र की जमीन पर अवैध कब्जे में जुटे हैं। जिनके द्वार पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के साथ ही खाली जमीन को खेत में तब्दील किया जा रहा है। ऐसे ही कोशिश धार वनपरिक्षेत्र की अंतर्गत तिरला से 18 किमी दूर ग्राम खडक़माल में कुछ लोगों द्वारा की जा रही थीं। जिसकी सूचना मिलने पर धार से वन विभाग की टीम मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंची। इस दौरान कब्जेधारियों से वनकर्मियों की झड़प हुई। टीम जब यहां पहुंची तो कुछ लोग टैक्टर जमीन को समतल कर जोत रहे थे। तभी वन विभाग की टीम पहुंच गई, जिसे देखकर ग्रामीणों ने हाथों में पत्थर उठा लिए और टीम पर फेंकना शुरु कर दिया। इससे कुछ देर के लिए हडक़ंप मच गया। हालांकि पत्थर मारने पर किसी प्रकार की चोट नहीं आई। बाद में टीम ने दो लोगों को पकड़ लिया और ट्रैक्टर को जब्त कर तिरला थाने पहुंचे। जहां पुलिस थाने पर अपराध दर्ज किया गया।

ट्रैक्टर चलाकर वनाभूमि पर जुताई कर रहे थे:
रेंजर महेश कुमार अहरीवार ने बताया कि कुछ दिनों से वनपरिक्षेत्र में अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। इस पर डीएफओ अशोक सोलंकी के निर्देश पर टीम गठित कर कार्रवाई के लिए पहुंची। तिरला के समीप खडक़माल जंगल में कक्ष 153 और 154 में कुछ लोग ट्रैक्टर चलाकर वनाभूमि पर जुताई कर रहे थे। टीम जब कार्रवाई के लिए पहुंची तो रोकने के लिए कब्जेधारियों ने हाथों में पत्थर उठा लिए और वनकर्मियों को मारना शुरु कर दिया। वन विभाग की टीम भी पूरी तैयारी के साथ पहुंची थी। जिसमें बंदूकधारी गार्ड सहित अन्य अमला शामिल थे। जिसके चलते दो लोगों को मौके पर पकड़ लिया। वहीं अन्य लोग भाग गए। अहीरवार ने बताया कि करीब दो हेक्टेयर जमीन पर अतिक्रमण होना पाया गया। जिसका पंचनामा बनाकर ट्रैक्टर जब्त किया। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
IMG 20250615 WA00341
पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
शासकीय कार्य में बाधा डालने और पथराव की घटना को लेकर वन विभाग द्वारा तिरला थाने में अपराध दर्ज कराया। जहां पुलिस ने डिप्टी रेंजर बबिता बघेल की शिकायत पर आरोपी धर्मेन्द्र पिता खुमसिंह भील (22) ,अनिल पिता रूगनाथ भील (25), राधेश्याम पिता रूगनाथ भील (30), अंबाराम पिता रूगनाथ (32) और सुरसिंह पिता मुनसिंह भील (35) सभी निवासियान ग्राम बडलीपुरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

चार डंपर एक पोकलेन मशीन जप्त:
वही इधर चाकलिया बीट 129 कक्ष में रेलवे के काम को लेकर चल रही खुदाई में डंपर व पोकलेन जब्त किए गए है वही विभाग ने जिस जगह की परमिशन दी गई थी वहां खुदाई ना करते हुए। आधा किलोमीटर दूर वन विभाग की जगह में ठेकेदार द्वारा खुदाई करवाई जा रही थी वहीं मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने चार डंपर एक पोकलेन को अपने को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई की। वही मौके ओर 30 बाय 30 मीटर की चौड़ाई व 3 मीटर गहराई की जगह को खोदा गया है। साथ ही मौके से वाहनों को जब्त कार्रवाई की गई जो एसडीओ के समक्ष पस्तुत किया जायेगा आगे की कार्रवाई कोर्ट में वाहन को राजसात करने के लिए की जावेंगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!