बड़वानी। आगामी 19 जून को विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर गुंचा सनोबर और पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कार्यक्रम की सुचारू रूप से सफलता सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित विभागों को सौंपे गए दायित्वों के क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और अपने-अपने स्तर पर जिम्मेदारियों को निष्ठा से निभाएं। साथ ही मुख्य कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर वहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं ताकि आयोजन में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।
उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की पर्याप्त व्यवस्था और एक मल्टीमीडिया रूम स्थापित करने के भी निर्देश दिए, जहां सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहें। साथ ही बताया गया कि कार्यक्रम में सिकल सेल जागरूकता, आयुष विभाग और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा विशेष हेल्थ काउंटर लगाए जाएंगे।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सोहन कनाश, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, नगर निकायों के सीएमओ सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।



