सेंधवा। रमन बोरखड़े। अग्रवाल समाज महिला मंडल द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय मंडल की हालिया बैठक में लिया गया, जिसमें कामकाजी महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। बैठक में आगामी अग्रसेन जयंती को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया, हालांकि अब तक किसी योजना को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
महिला मंडल अध्यक्ष ज्योत्सना अग्रवाल और सचिव रानी मंगल ने बताया कि वर्तमान जीवनशैली में महिलाएं पारिवारिक जिम्मेदारियों में इतनी व्यस्त हो जाती हैं कि वे अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दे पातीं। योग एवं व्यायाम से वे दूर होती जा रही हैं। इसी को देखते हुए समाज द्वारा एक दिवसीय योग शिविर आयोजित किया जाएगा ताकि महिलाएं जागरूक हों और घर पर ही योग के माध्यम से सेहतमंद जीवनशैली को अपना सकें।
बैठक में अग्रसेन जयंती के आयोजन को लेकर भी चर्चा हुई। विचार-विमर्श की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, लेकिन फिलहाल किसी आयोजन की अंतिम रूपरेखा तय नहीं हुई है।
बैठक के अंत में, अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए सभी यात्रियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसे सदी की सबसे बड़ी हवाई त्रासदी बताते हुए परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। महिला मंडल की सदस्यों ने कहा कि पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।
बैठक में ऊषा तायल, किरण तायल, संतोष चौमूवाला, मीना चोमूवाला, सारिका अग्रवाल, मीना अनूप गर्ग, निर्मला मंगल, लता खंडेलवाल, संगीता मित्तल और सुशीला अग्रवाल सहित समाज की अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।



