बड़वाह। नपा व श्री साईं हॉस्पिटल द्वारा सयुक्त रूप से वार्ड 10 में सम्पन्न हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर…100 से ज्यादा लोगो की हुई जांच…

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर पालिका व श्री साई हॉस्पिटल द्वारा सयुक्त रूप से नगर के 18 वार्डों में अलग अलग प्रतिदिन आयोजित हो रहे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता व हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर अजय मालवीय की उपस्थिति मे वार्ड नंबर 10 में स्थित श्री साई हॉस्पिटल में ही शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें 100 से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।
अस्पताल संचालक डॉ अजय मालवीय ने बताया कि 6 जून से 19 जून तक नगर 18 वार्डो में आयोजित हो रहे शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कीर्ति मंडलोई, सर्जन रोहित मंडलोई, हड्डी रोग विशेषज्ञ अधीर जैन के साथ हृदय रोड विशेषज्ञ डॉक्टर कमल मालवीय द्वारा 100 से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
जिसमे ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, गायनिक जांच के साथ अन्य जांचे शामिल रही। जांच के बाद आवश्यकता अनुसार निःशुल्क दवाईयों का भी वितरण किया गया।



