देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़मुख्य खबरे

अहमदाबाद विमान हादसा: 242 लोगों की मौत, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी नहीं रहे

अहमदाबाद — गुरुवार की दोपहर, गुजरात की राजधानी अहमदाबाद उस समय शोक में डूब गई जब एयर इंडिया की एक इंटरनेशनल फ्लाइट AI-171 रनवे से उड़ान भरते ही क्रैश हो गई। इस भयानक हादसे में विमान में सवार सभी 242 लोगों की जान चली गई। इनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे। सबसे दर्दनाक खबर यह रही कि इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे — और उनका भी इस दुर्घटना में निधन हो गया।

टेकऑफ के दो मिनट बाद टूटा आसमान का भरोसा

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के अनुसार, एयर इंडिया का बोइंग 737 विमान दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला था। लेकिन टेकऑफ के महज एक से दो मिनट के भीतर ही विमान नियंत्रण से बाहर हो गया और एयरपोर्ट की सीमा के ठीक बाहर ज़मीन से टकरा गया। हादसे के बाद घटनास्थल से गहरे काले धुएं का गुबार आसमान में उठता देखा गया।

सवार थे 230 यात्री, पहचान मुश्किल

इस अंतरराष्ट्रीय उड़ान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। हादसे के बाद शवों की हालत इतनी बुरी है कि गुजरात सरकार ने परिजनों से डीएनए सैंपल देने की अपील की है ताकि मृतकों की पहचान की जा सके।

विजय रूपाणी को लंदन जाना था पत्नी को लाने

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, अपनी पत्नी को ब्रिटेन से वापस लाने के लिए लंदन रवाना हो रहे थे। उनके करीबी नितिन भारद्वाज के अनुसार, उनकी पत्नी पिछले 6 महीनों से ब्रिटेन में रह रही थीं। यात्रियों की सूची में विजय रूपाणी का नाम 12वें स्थान पर और सीट नंबर 2D दर्ज था।

प्रधानमंत्री और नेताओं की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “अहमदाबाद में हुई त्रासदी से हम स्तब्ध और दुखी हैं। यह हृदय विदारक है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।” वहीं, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इसे “दिल दहला देने वाली त्रासदी” कहा। गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल खुद अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले, जबकि राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि “इस हादसे में कोई जीवित नहीं बचा”, लेकिन जाँच और शवों की शिनाख्त का काम अब भी जारी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!