
कपिल वर्मा बड़वाह। इंदौर रोड़ स्थित संभवनाथ जैन मंदिर में हुई चोरी का बड़वाह पुलिस ने खुलासा किया हैं। जिसमें पुलिस ने चोर के पास से नगदी जप्त की गई। जिसके बाद चोर को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
थाना प्रभारी बलरामसिंह राठौड़ ने बताया कि 15 फरवरी 2025 को फरियादी गयाप्रसाद पिता गिरधारीलाल शुक्ला ने बड़वाह थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात बदमाश द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर मे रखी तीन दान पेटियों का ताला तोड़कर उसमें रखे नगदी चोरी कर ले गया।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बड़वाह पर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी की तलाश करते हुए बड़वाह पुलिस टीम द्वारा मंदिर के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी शरद पिता गिरीश कश्यप निवासी आदर्श नगर बड़वाह को पकड़ा गया।
जिससे पूछताछ करने पर आरोपी शरद द्वारा चोरी करना स्वीकार किया। जिससे मेमोरेंडम के आधार पर चोरी नगदी जप्त किए गए है एवं आरोपी शरद को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।