मध्यप्रदेश के खंडवा, बड़वाह और बुरहानपुर में महसूस हुए भूकंप के झटके, अमरावती रहा केंद्र

भोपाल-बड़वाह। बुधवार रात मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रात लगभग 10 बजे, खंडवा, खरगोन (बड़वाह) और बुरहानपुर जिलों में कुछ सेकंड तक धरती कांपी, जिससे कई स्थानों पर लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी प्रकार की जान-माल की हानि की सूचना नहीं है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, झटके बड़वाह के पीपल गली, नर्मदा रोड, कंवर कॉलोनी और बस स्टैंड क्षेत्र में स्पष्ट रूप से महसूस किए गए। खंडवा के नर्मदा नगर, रिछफल और बुरहानपुर के कुछ गांवों से भी भूकंप के झटके की जानकारी सामने आई है।
भूकंप का केंद्र अमरावती
मौसम विशेषज्ञ सौरभ गुप्ता के अनुसार, भूकंप का केंद्र महाराष्ट्र के अमरावती जिले में रहा, जो खंडवा से लगभग 66 किलोमीटर दूर है। झटकों का प्रभाव खंडवा के पंधाना ब्लॉक सहित बुरहानपुर के नेपानगर क्षेत्र तक रहा। रिक्टर स्केल पर तीव्रता लगभग 3.5 के आसपास आंकी गई है। भूवैज्ञानिकों के अनुसार यह टेक्टॉनिक प्लेटों में हलचल का परिणाम था।
वर्षा और वायुमंडलीय दबाव ने बढ़ाया जोखिम
विशेषज्ञों के अनुसार, हाल के दिनों में महाराष्ट्र क्षेत्र में हुई भारी बारिश, जमीन की भीतरी परतों में जलभराव और वायु प्रवाह (एयर मूवमेंट) जैसी गतिविधियां इस हलचल की वजह बन सकती हैं। मौसम वैज्ञानिक इसे “मध्यम गति का भू-गति झटका” मान रहे हैं।
मानसून की सक्रियता ने भी बढ़ाया असर
सौरभ गुप्ता के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होते मानसून तंत्र और भूमि तापमान में बदलाव भी ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं। निकट भविष्य में हल्के झटकों की पुनरावृत्ति की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
⚠ नागरिकों के लिए एहतियात
विशेषज्ञों ने नागरिकों को भूकंप के दौरान और बाद में सावधानी बरतने की सलाह दी है:
भारी सामान ऊंचाई पर रखने से बचें।
दीवारों पर गमले न सजाएं।
आपातकालीन नंबर मोबाइल में सेव रखें।
गैस सिलेंडर और बिजली मेन स्विच ऑफ रखें।
झटका महसूस होते ही खुले स्थान पर जाएं।
🕰 पिछला भूकंप भी खंडवा में
खंडवा में इससे पहले 21 जून 2024 को सुबह 9:04 बजे भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 3.6 दर्ज की गई थी। उसका केंद्र 10 किमी गहराई में था। एक साल बाद फिर से इसी क्षेत्र में धरती कांपी है।



