इंदौर

वैश्य समाज के 25 घटकों के डेढ़ हजार प्रत्याशियों का विशिष्ट परिचय सम्मेलन आज रवीन्द्र नाट्य गृह में

एक विधवा एवं एक तलाकशुदा प्रत्याशी के हाथों दीप प्रज्वलन के साथ होगा शुभारंभ - दिनभर चलेगा परिचय का दौर- बहुरंगी परिचय पुस्तिका 'शुभ मिलन' का लोकार्पण

वैश्य समाज के 25 घटकों के डेढ़ हजार प्रत्याशियों का विशिष्ट परिचय सम्मेलन आज रवीन्द्र नाट्य गृह में

एक विधवा एवं एक तलाकशुदा प्रत्याशी के हाथों दीप प्रज्वलन के साथ होगा शुभारंभ – दिनभर चलेगा परिचय का दौर- बहुरंगी परिचय पुस्तिका ‘शुभ मिलन’ का लोकार्पण

इंदौर ।  म.प्र. वैश्य महासम्मेलन की मेजबानी में शहर में पहली बार रवीन्द्र नाट्य गृह के सभागृह में विशिष्ट श्रेणी के विधवा-विधुर,  तलाकशुदा, दिव्यांग एवं अधिक उम्र के प्रत्याशियों के अ.भा. परिचय सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सम्मेलन का शुभारंभ रविवार, 1 जून को सुबह 10 बजे म.प्र. वैश्य कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं म.प्र. वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष विनोद अग्रवाल, समाजसेवी विमल तोडी,  टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, रमेश मित्तल मेडिकेप्स, दिनेश मित्तल,  विष्णु बिंदल,पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा, पवन सिंघानिया , अविनाश अग्रवाल ओएस्टर एवं राजेश चेलावत के विशेष आतिथ्य में सबसे  पहले मंच पर आने वाले एक विधवा एवं एक तलाकशुदा प्रत्याशी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ होगा । शनिवार को परिचय सम्मेलन की बहुरंगी परिचय पुस्तिका ‘शुभ मिलन’ का लोकार्पण भी प्रत्याशियों एवं पालकों की सुविधा को देखते हुए सम्मेलन के एक दिन पहले कर लिया  गया। सम्मेलन में रविवार को शहर के प्रमुख व्यापारियों का सम्मान भी होगा।
संगठन के प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी, शहर अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल एवं परिचय सम्मेलन के प्रमुख संयोजक राजेश गर्ग और शिव जिंदल ने बताया कि सम्मेलन के लिए विभिन्न श्रेणियों में करीब 1400 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई हैं। वंचित रह गए प्रत्याशियों के लिए स्पॉट पंजीयन की व्यवस्था भी रखी गई है। वैश्य घटकों के 25 समाजों की भागीदारी में होने वाले इस सम्मेलन में विवाह की बढ़ती उम्र और टूटते रिश्तों पर एक महत्वपूर्ण परिसंवाद का आयोजन भी इस दौरान होगा। बाहर से आने वाले प्रत्याशियों के आगमन का क्रम  शुरू हो गया है। अब तक 25 प्रत्याशी और उनके पालक इंदौर पहुंच चुके हैं। रविवार को सुबह से लेकर देर शाम तक परिचय का दौर चलेगा।  यदि सम्मेलन में कोई जोड़ा तय होता है तो उसका विवाह भी वैश्य महासम्मेलन कराने की पहल करेगा। सम्मेलन में सभी समाजों के अध्यक्ष, मंत्री एवं अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे। आज एक गरिमामय समारोह में परिचय पुस्तिका का लोकार्पण वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, भरत मोदी, राजेश गर्ग केटी, राजेश बंसल, सुभाष अग्रवाल, प्रवीण नीखरा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस मौके पर  , नीलेश एरन ,नीलेश अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता एवं विभोर एरन भी उपस्थित थे।
*शहर के व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों का सम्मान होगा*- शहर के कुछ प्रमुख समाजसेवी एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों का सम्मान भी इस सम्मेलन में प्रमुख अतिथियों  की मौजूदगी में किया जाएगा, इनमें मेडिकेप्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति रमेश मित्तल, एमटी  क्लॉथ मार्केट के अध्यक्ष हंसराज जैन, दवा बाजार एसो. के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल,  दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के अध्यक्ष मनोहर झांझरी, श्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विजय मेहता, सियागंज  होलसेल व्यापारी एसो. के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल, पाथ ग्रुप महू के डायरेक्टर नितिन अग्रवाल, झेड ब्लेक अगरबत्ती निर्माता प्रकाश अग्रवाल एवं मोयरा सरिया समूह के संदीप जैन शामिल है।
*20 राज्यों के प्रत्याशी आएंगे* – रवीन्द्र नाट्य गृह के सभागृह एवं परिसर में देश के 20 राज्यों और विदेशों में कार्यरत प्रत्याशियों एवं पालकों की अगवानी के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं। सम्मेलन के लिए विभिन्न श्रेणियों में 1400 प्रविष्ठियां अंतिम रूप से प्राप्त हुई हैं, जबकि वंचित रह गए समाजबंधुओं के लिए स्पॉट पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
अनुमान है कि करीब 1500 प्रत्याशी इस सम्मेलन में भागीदार बनेंगे। इनमें 800 से अधिक प्रत्याशी अधिक उम्र के हैं, जबकि 600 प्रत्याशी विधवा-विधुर एवं तलाकशुदा हैं। म.प्र. वैश्य महासम्मेलन द्वारा पहली बार विशिष्ट श्रेणी के प्रत्याशियों के लिए यह परिचय सम्मेलन हो रहा है। सम्मेलन स्थल पर विभिन्न समाजों के अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। मेहमानों के लिए पूछताछ कार्यालय, मिलन सम्पर्क समिति, परिचय पुस्तिका वितरण, खोया-पाया केन्द्र, कम्प्यूटर कक्ष से लेकर  कुंडली मिलान सहित विभिन्न व्यवस्थाएं की गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button