बड़वाह। आबकारी दल ने की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही…तीन लाख बीस हजार रुपए कीमत की 70 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त….3 आरोपी गिरफ्तार…

कपिल वर्मा बड़वाह। वृत सनावद, बड़वाह एवं कसरावद के संयुक्त आबकारी दल द्वारा शुक्रवार को जिला कलेक्टर भव्या मित्तल के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान के तहत प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में ग्राम बकावा नर्मदा नदी किनारे, कान्हापुर, बिजगोन तथा सनावद में अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर कार्यवाही की गई।
वृत्त प्रभारी अजयपाल सिंह भदौरिया आबकारी उपनिरीक्षक ने बताया कि अलग अलग जगहों पर की गई कार्यवाही में 8 प्रकरण दर्ज किए गए। जिसमें 3 आरोपियों को आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया हैं।
कार्यवाही में 70 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब 36 पाव देशी प्लेन शराब तथा 3000 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर नष्ट किया गया। कार्यवाही में जप्त अवैध शराब तथा सामग्री का कुल अनुमानित मूल्य रुपए 3 लाख 20 हजार रुपए हैं।
इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मालवीय, शिवम चौरसिया, सार्थक वर्मा सहित आबकारी वृत के मुख्य आरक्षक, तथा आरक्षक एवं महिला आरक्षकों का विशेष योगदान रहा।
भदोरिया ने बताया कि पूर्व में की गई कार्यवाही के बाद फिर अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी। अवैध शराब बनाने वालो के हौसले तोड़ने के लिए विभाग द्वारा आगे भी ऐसी ही कार्यवाही की जाएगी।