जेएसजी इंदौर मेन द्वारा महावीर जयंती पर जल बचाओ अभियान
जल है तो जीवन है “ , जल है तो पेड़ है और पेड़ है तो जल है

इंदौर । जैन सोश्यल ग्रुप इंदौर मेन के अध्यक्ष डॉ शंकर लाल गर्ग ने बताया कि आज महावीर जन्म कल्याणक दिवस पर श्वेतांबर और दिगंबर समाज द्वारा निकाले गये जुलूसों का ग्रुप के सदस्यों की ओर से भव्य स्वागत मल्हारगंज पुलिस थाने के पास किया गया । इस अवसर पर एक आकर्षक स्टेज बनाया गया था जो पानी बचाओ की थीम पर आधारित था । इंदौर में पानी की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है । अतः इंदौर के नागरिकों के तथा पूरे जैन समाज के सम्मुख जैन सोश्यल ग्रुप इंदौर मेन महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव परसैव वाटर ( पानी बचाओ) की थीम पर स्लोगन बनाये गये “ जल है तो जीवन है “ , जल है तो पेड़ है और पेड़ है तो जल है “ ।पानी बचाने के लिए सबको प्रेरित किया गया तथा दोनों जुलूस में नारे भी लगवाए गए ।विशिष्ट समाज जन स्वप्निल कोठारी, अनुराग जैन, सतीश जैन, राजकुमार पाटोदी, धीरेंद्र कासलीवाल, सुशील पांड्या, कैलाश वेद, विमल नाहर,मनीष डफ़रिया , टीनू जैन का स्वागत डॉ शंकर लाल गर्ग , प्रदीप नीना चौधरी, हेमेंद्र पुष्पा बोकाड़िया , सतीश पावेचा, हुकुम जैन, अनीता उदय सोनगरा , श्रेणिक संगीता सियाल, पुखराज ममता वेद ने गर्मजोशी के साथ किया तथा उन्हें जल बचाओ लिखित टोपियाँ भी पहनाई ।ग्रुप द्वारा पाँच हज़ार टोपियाँ बनवाई गई थी जिसे जुलूस में सभी ने बड़े उत्साह के साथ पहनी । सभी ने ग्रुप की इस पहल का स्वागत किया और जैन समाज तथा इंदौर के नागरिकों के बीच अच्छा संदेश गया ।
स्वागत मंच भी जल बचाओ की थीम पर बनाया गया था । कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राजेंद्र लुनिया, सुभाष जैन, अभय कोठारी , वेणु गंगवाल, शैलेंद्र जैन , राहुल चींकी श्रीमाल , सुनील जैन, विजय बेताला आदि का सहयोग बहुत रहा ।सभी सदस्यों ने जल बचाने की शपथ भी ली ।