धारमुख्य खबरे

धार के सिंघाना में लोकायुक्त की कार्रवाई  बिजली विभाग के जेई समेत 1 कर्मचारी 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस ने बिजली चोरी के मामले में रिश्वत लेते 2 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया

आशीष यादव धार
मध्य प्रदेश के धार जिले में लोकायुक्त पुलिस ने बिजली चोरी के मामले में रिश्वत लेते 2 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। मामला मनावर के समीप ग्राम सिंघाना का है, जहां बिजली चोरी के एक प्रकरण में राशि कम करने के लिए रिश्वत ली जा रही थी।घटना की शुरुआत 18 मई 2025 को हुई, जब देवगढ़ निवासी अनिल पाटीदार के घर में बिजली गुल हो गई। कार्यालय में फोन नहीं लगने पर उन्होंने अलग केबल से बिजली चालू कर ली। अगले दिन बिजली विभाग के जेई अनिल वास्केल और उनकी टीम ने मौके पर जाकर 60 हजार रुपए का चालान काट दिया।
IMG 20250526 WA0027 1
40 हजार रिश्वत मांगी गई थी:
21 मई को मीटर रीडर वासुदेव से मिलने पर पता चला कि जेई अनिल वास्केल चालान राशि कम करने और कार्रवाई से बचाने के लिए 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। पाटीदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की। तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और बीएनएस 61 (2) के तहत कार्रवाई जारी है। कार्रवाई में डीएसपी लोकायुक्त आनंद चौहान के नेतृत्व में कार्यवाहक निरीक्षक प्रतिभा तोमर समेत विभिन्न आरक्षकों की टीम शामिल रही
IMG 20250526 WA0026 1
जेई और कंप्यूटर ऑपरेटर 30 हजार लेते पकड़ाए, मीटर रीडर की तलाश जारी
शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त ने जेई अनिल वास्केल, कंप्यूटर ऑपरेटर गणेश इस्के को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया और मीटर रीडर वासुदेव पाटीदार को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए जेई अनिल वास्केल, कंप्यूटर ऑपरेटर गणेश इस्के और मीटर रीडर वासुदेव पाटीदार को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ।
रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार आरोपी 
1: अनिल वास्केल – JE,आरोपी
2: गणेश इस्के – आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर आरोपी
3: वासुदेव पाटीदार – मीटर रीडर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!