ताप्ती नर्मदा रेल लाइन समिति की बैठक संपन्न। गाँव गाँव से कलश में मिट्टी रख रेल संकल्प पूजन में शामिल होंगे ग्रामीणजन।

बड़वानी:- ताप्ती नर्मदा रेल लाइन समिति की आवश्यक बैठक समीपस्थ ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग में सिर्वी समाज मांगलिक भवन में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
बैठक में आगामी 23 जून को नर्मदा के उत्तरी तट पर स्थित निसरपुर के पास गणपुर चौकड़ी के पास ग्राम मडगाव में नर्मदा तट किनारे स्थित माँ नर्मदा मन्दिर में खण्डवा से अलीराजपुर रेल लाइन हेतु संकल्प पूजन का कार्यक्रम साधु सन्तो के सानिध्य में किया जाना है इस हेतु कार्ययोजना बनाकर ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में आने का आव्हान किया गया तथा बैठक में ड्रोन सर्वे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगौन व खण्डवा के सभी जनप्रतिनिधियों तथा रेलवे अधिकारियों के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने बताया की रेलवे द्वारा ड्रोन सर्वे का कार्य 15 जून तक सम्पूर्ण हो जाएगा।
ड्रोन सर्वे निमाड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है इस सर्वे को परिणाम में बदलने हेतु रेल संकल्प पूजन का भव्य आयोजन रखा गया है। जिसमे अलीराजपुर से खण्डवा तक के कई ग्रामीण क्षेत्रो से हजारों की संख्या में लोग पहुचेंगे। रेल संकल्प पूजन का आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगो मे जनजागरण लाना तथा केंद्र सरकार को निमाड क्षेत्र में रेल लाइन की आवश्यकता के बारे में ज्ञात करवाना है।
इस अवसर पर समिति के जिला अध्यक्ष हरिकिशन कुशवाह ने बताया कि ड्रोन सर्वे में जिस-जिस गांव से रेल लाइन निकल रही है उन सभी गावो में बैठकों का दौर जारी है तथा उस गाँव की मिट्टी को कलश में रखकर रेल संकल्प पूजन कार्यक्रम स्थल पर लाया जाएगा तथा मैया नर्मदा जी के जल को साक्षी मानकर निमाड क्षेत्र में रेल लाने का संकल्प लिया जाएगा।
आगे उन्होंने बताया कि आयोजन को सफल बनाने हेतु बैठकों का दौर जारी है तथा बड़े-बड़े शहर, नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में जनजागरण हेतु बैठके आयोजित की जा रही है।
इस अवसर पर तलवाड़ा बुजुर्ग के दयाल परिहार ने कहा कि निमाड में रेल आने का सपना सच होता दिखाई दे रहा है तथा आगामी 23 जून को रेल संकल्प पूजन में हम ग्रामवासी अधिक से अधिक संख्या में आने का संकल्प लेते है तथा समिति को हरसम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर शोभाराम मोगरिया, दिनेश चौधरी, मंगीलाल मुकाती, पवन मुकाती, कैलाश मुकाती, गोपाल सेप्टा, लक्ष्मण हम्मड, भगवान भायल के अलावा अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।



