इंदौर

शहर के प्रत्येक औद्योगिक संघ के साथ मासिक समन्वय बैठक होगी

- शिकायतों के त्वरित समाधान एवं मांगों के परीक्षण के निर्देश

शहर के प्रत्येक औद्योगिक संघ के साथ मासिक समन्वय बैठक होगी

– शिकायतों के त्वरित समाधान एवं मांगों के परीक्षण के निर्देश

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक  अनूप कुमार सिंह से एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज एमपी का प्रतिनिधिमंडल शहर के विभिन्न औद्योगिक संघों की मौजूदगी में मिला। प्रतिनिधि मंडल ने नियमित रूप से बिजली अधिकारियों के साथ मिटिंग होने, ट्रिपिंग कम होने, बिजली संबंधी अन्य तकनीकी कार्य समय पर कराने, पुरानी लाइनों को बदलने इत्य़ादि मांगों के संबंध में प्रबंध निदेशक  सिंह से चर्चा की और ज्ञापन सौपा। प्रबंध निदेशक  अनूप कुमार सिंह ने प्रत्येक औद्योगिकी संघ के साथ माह में एक बार बैठक करने, वर्तमान में सात दिन में सभी संघों के साथ स्थानीय बिजली अधिकारियों की अनिवार्य बैठक करने, सामान्य मांगों, शिकायतों का त्वरित समाधान करने, लाइनों, ग्रिडों, फीडर विभाजन जैसी मांगों के निराकरण के लिए परीक्षण एवं प्रस्ताव की तैयारी के निर्देश दिए। इस दौरान कंपनी मुख्यालय के अधिकारिय़ों के साथ ही सांवेर रोड औद्योगिक संघ, पालदा औद्योगिक संघ, संगम नगर औद्योगिक संघ , पोलोग्राउंड औद्योगिक संघ, निरंजनपुर औद्योगिक संघ, धार रोड औद्योगिक संघ, बरदरी औद्योगिक संघ, राऊ औद्योगिक संघ इत्यादि के उद्योग संचालक, संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!