इंदौर

शपथ अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने के लिए खुद से किया हुआ वादा – प्रीति अग्रवाल

अग्रवाल परिषद के नए अध्यक्ष मनीष खजांची एवं संचालक मंडल ने ग्रहण की पद और सेवा की शपथ

शपथ अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने
के लिए खुद से किया हुआ वादा – प्रीति अग्रवाल

अग्रवाल परिषद के नए अध्यक्ष मनीष खजांची एवं संचालक मंडल ने ग्रहण की पद और सेवा की शपथ

इंदौर। किसी भी संस्था के प्रमुख के रूप में सेवा और जिम्मेदारियों की शपथ अपने आप में एक महत्वपूर्ण कदम होता है। असल में शपथ वह क्रिया है, जो हम खुद के साथ एक वादे के रूप में करते हैं। संस्था के प्रति अपने दायित्वों और कर्तव्यों की याद दिलाने की रस्म का नाम शपथ है। हमारे समर्पण और त्याग के बिना शपथ पूरी नहीं हो पाती। आज के दौर में समाजसेवा के क्षेत्र में अनेक नवाचार हो रहे हैं, जो हमारी वैचारिक प्रगतिशीलता का प्रमाण है। युवाओं को स्कील्स से जोड़ने की दिशा में भी समाज को आगे आना चाहिए।
ये प्रेरक विचार हैं इंदौर की पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमती प्रीति अग्रवाल के, जो उन्होंने अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था अग्रवाल परिषद के नए संचालक मंडल के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल और उनके साथी पदाधिकारियों के शपथ विधि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। स्कीम नं. 78, विजय नगर स्थित नक्षत्र गार्डन के ओरियन हॉल में आयोजित इस समारोह में ग्रामीण एवं नगर नियोजन विभाग के सहायक संचालक सारंग गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष और समाजसेवी राम ऐरन ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। संचालन किया अपने रोचक अंदाज में प्रो. श्याम सुंदर पलोड़ ने। सारंग गुप्ता ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं के योगदान से ही राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त होता है।
प्रारंभ में परिषद के निवृत्तमान अध्यक्ष शिव जिंदल, संस्थापक अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंघल आकाश, अनिल गोयल, दिलीप अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक सचिन अग्रवाल एवं डॉ. आलोक बंसल ने अतिथियों का स्वागत किया। जिंदल ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के गतिविधियों का ब्योरा दिया और कहा कि अग्रवाल परिषद के साथ 30 वर्षों का गौरवशाली इतिहास जुड़ा है, जो 30 अध्यक्षों एवं उनके संचालकों की मेहनत का नतीजा है। शपथ अधिकारी राम ऐरन ने सभी पदाधिकारियों को उनके पद के अनुसार दायित्वों की याद दिलाते हुए उनकी सहमति लेकर शपथ दिलाई और बिदा ले रहे अध्यक्ष शिव जिंदल को भी संचालक मंडल के पदेन सदस्य होने के नाते नए पदाधिकारियों का साथ देने की शपथ दिलाई। इस क्रम में नव निर्वाचित अध्यक्ष मनीष खजांची के साथ सचिव राजेश नागोरी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं विनिता अग्रवाल, सह सचिव हुकमचंद गोयल एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने भी पद एवं निष्ठा की शपथ ली।
प्रारंभ में अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन का चित्र पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नए अध्यक्ष खजांची ने पूरे वर्षभर सेवा कार्य करने और सबको साथ लेकर चलने का विश्वास दिलाया। अंत में सचिव राजेश नागोरी ने आभार माना। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, विष्णु बिंदल, अरविंद बागड़ी, सीए एस.एन. गोयल, राजेश गर्ग केटी, गोविंद सिंघल, पुष्पा किशन गुप्ता एवं संतोष गोयल सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल संगठनों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!