.
बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा

बड़वानी। लोक परिवहन वाहनों एवं स्कूल, कॉलेज बसों पर विशेष चेकिंग अभियान, कुल 244 चालान बनाए, सवा लाख का समन शुल्क वसूला

यातायात पुलिस बड़वानी एवं आरटीओ की संयुक्त कार्रवाई

.

बड़वानी। रमन बोरखड़े। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार दिनांक 13 मई से जिले में लोक परिवहन वाहनों एवं स्कूलव कॉलेज बसों की विशेष चेकिंग का अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। अभियान के दौरान बड़वानी जिला मुख्यालय सहित अन्य कस्बों में बसों के फिटनेस, परमिट, अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स की उपलब्धता, निर्धारित सवारी क्षमता का पालन एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अन्य नियमों की जांच की गई। उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित बस संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गई।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के मार्गदर्शन में, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रीना किराड़े, यातायात प्रभारी श्री विनोद सिंह बघेल, बड़वानी यातायात टीम एवं जिले के समस्त थाना प्रभारियों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।

52dabc23 5e43 45c1 939d 9b2243a4bc05

यातायात प्रभारी श्री बघेल ने बताया कि अब तक जिले में कुल 244 चालान बनाए गए हैं, जिनसे 1,12,900 रुपये का समन शुल्क वसूला गया है। जिले के सेंधवा, राजपुर, पानसेमल, खेतिया सहित अन्य स्थानों पर भी अभियान के तहत पुलिस द्वारा कार्रवाईयां की जा रही है।

b031682b 024f 4a84 aff1 68cdb3836620

अभियान 31 मई तक जारी रहेगा-
वर्तमान में स्कूलों की छुट्टियाँ होने के कारण सभी स्कूल संचालकों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन सहित पत्र प्रेषित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, स्कूल बसों की फिजिकल जांच एवं चालकों के चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया भी की जाएगी। यह विशेष अभियान आगामी 31 मई 2025 तक लगातार जारी रहेगा। प्रशासन ने सभी बस संचालकों से अनुरोध है कि वे मोटर व्हीकल अधिनियम के नियमों का पूर्णतः पालन करें ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

 

3ea515ab 8c44 4de1 a1dc 61da5e043448

c48dfee5 7494 4bea a775 1228086342e8

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!