टाटा हिताची के वार्षिक डीलर पुरस्कार 2025 समारोह में ई.एस. इंफ्रासर्व प्राइवेट लिमिटेड सर्वश्रेष्ठ डीलरशिप पुरस्कार से सम्मानित
टाटा हिताची भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर और माइनिंग कारोबार के लिए विश्वस्तरीय कंस्ट्रक्शन उपकरणों की सर्वप्रमुख कम्पनी है।

टाटा हिताची के वार्षिक डीलर पुरस्कार 2025 समारोह में ई.एस. इंफ्रासर्व प्राइवेट लिमिटेड सर्वश्रेष्ठ डीलरशिप पुरस्कार से सम्मानित
टाटा हिताची का परिचय: टाटा हिताची भारत की सर्वप्रमुख कंस्ट्रक्शन मशीनरी कंपनियों में एक और सबसे बड़ी हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर कम्पनी है जो टाटा मोटर्स और जापान की हिताची कंस्ट्रक्शन मशीनरी (एचसीएम) का संयुक्त उद्यम है। एचसीएम से यह साझेदारी 1984 से है और आज यह भारत का सबसे लंबी अवधि से चला आ रहा संयुक्त उद्यम है। कंपनी के उत्पादन केंद्र धारवाड़ और खड़गपुर में हैं और पूरे देश में 275 से अधिक ग्राहक सेवा संपर्क केंद्र हैं।
कम्पनी का गठन 1961 में टाटा इंजीनियरिंग एण्ड लोकोमोटिव कंपनी (टेल्को) के कंस्ट्रक्शन उपकरण प्रभाग के रूप में किया गया। आज कम्पनी के पोर्टफोलियो में मिनी एक्सकेवेटर, कंस्ट्रक्शन एक्सकेवेटर, माइनिंग एक्सकेवेटर, बैकहोलोडर, व्हीललोडर और डम्प ट्रक के साथ-साथ अटैचमेंट, पार्ट्स की बड़ी रेंज़ और एक्सपर्ट सर्विस सॉल्यूशन हैं।
टाटा हिताची भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर और माइनिंग कारोबार के लिए विश्वस्तरीय कंस्ट्रक्शन उपकरणों की सर्वप्रमुख कम्पनी है।
बंगलुरु।टाटा हिताची ने हांगकांग में अपने वार्षिक डीलर पुरस्कार 2025 समारोह का आयोजन किया। यह टाटा हिताची के प्रतिष्ठित डीलर नेटवर्क की उल्लेखनीय उपलब्धियों के सम्मान और समारोह का विशेष अवसर था।
यह विशिष्ट कार्यक्रम डीलर पार्टनरों से साझेदारियों को मजबूत करने और उनके सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए पुरस्कृत करने के प्रति टाटा हिताची की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर था। इस अवसर पर कम्पनी के नवीनतम ब्रांड कम्युनिकेशन का प्रीमियर भी हुआ जिसका थीम – ‘चलो देश बनाएं’ बहुत उत्साहवर्धक है।
डीलर पार्टनरों को औपचारिक रूप से सम्मानित करने के अलावा टाटा हिताची ने यह सुनिश्चित किया कि यह अवसर सभी के लिए सुखद और यादगार हो। नेटवर्किंग के अवसर देने से लेकर मजेदार मनोरंजन और उत्सव का जीवंत परिवेश तक, यह कार्यक्रम इस बारीकी से डिज़ाइन किया गया था कि ब्रांड के फ्रंट-लाइन एम्बेसेडरों का दिल से सम्मान हो और एक ब्रेक मिले, जिसके सभी हकदार हैं।
डीलर पार्टनरों को सकल कार्य प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत करने के अलावा सेल्स, अटैचेमेंट, स्पेयर पार्ट्स, मार्केटिंग और व्यवसाय के अन्य विभिन्न पहलुओं में उत्कृष्टता के लिए भी उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंदौर के ई.एस. इंफ्रासर्व प्राइवेट लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सर्वश्रेष्ठ डीलरशिप पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
टाटा हिताची के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंह ने इस अवसर पर बताया, ‘‘वार्षिक डीलर पुरस्कार 2025 समारोह में डीलर नेटवर्क की असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करना हमारे लिए बड़े स्वाभिमान की बात है। हमारी सफलता में डीलर पार्टनरों के अथक प्रयास और प्रतिबद्धता का बड़ा योगदान रहा है। इन उपलब्धियों का सम्मान करना और समारोह मनाना हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है।’’
अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट कीजिए हमारी वेबसाइट www.tatahitachi.co.in-