मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा अंचल के बलवाडी में आधा घंटा झमाझम

सेंधवा। रमन बोरखड़े। सहित अंचल में सोमवार को मौसम ने करवट बदली। सुबह से दोपहर तक तेज धूप ने लोगों को परेशान किया। वहीं शाम को धूल भरी हवा आंधी चली। अंचल के बलवाडी में शाम पौने पांच बजे से झमाझम बारिश करीब आधा घंटा चली। वहीं धनोरा व चाचरिया क्षेत्र के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेज हवा आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई। जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। ग्राम झंडीखोदरी में भी शाम को बारिश हुई।