मुख्य खबरेसेंधवा
आरपीएस के 55 सदस्य खाटू श्याम यात्रा पर रवाना

सेंधवा। रमन बोरखड़े। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रघुवंश पब्लिक स्कूल द्वारा अपने स्टाफ के 55 सदस्यों को 3 दिवसीय खाटू श्याम यात्रा पर बस सेवा से सोमवार को भेजा गया। सोमवार सुबह रघुवंश पब्लिक स्कूल से बस से स्टाफ रवाना हुआ। यह यात्रा सेंधवा से सांवरिया सेठ जाएगी। सांवरिया सेठ से खाटू श्याम जी जाएगी। खाटू श्यामजी से शाखंभरी देवी दर्शन जाएगी। खाटू श्याम जी से नाथद्वारा जाएगी और नाथद्वारा से सेंधवा लौटेगी। यात्रा में स्कूल के ड्राइवर क्लीनर सहित अन्य स्टाफ और ताईया शामिल है। रघुवंश स्कूल से सुबह रवाना होते हुए सभी यात्रियों को रघुवंशी परिवार द्वारा श्याम बाबा का दुपट्टा पहना कर रवाना किया गया। यात्री खूब नाचते झूमते और भजन गाते हुए रवाना हुए।