इंदौरधर्म-ज्योतिष

आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास ने आनंद पीठाधीश्वर स्वामी बालकानंद गिरि महाराज का विद्याधाम पर किया सम्मान

आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास

आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास ने आनंद पीठाधीश्वर स्वामी बालकानंद गिरि महाराज का विद्याधाम पर किया सम्मान

इंदौर। आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास के तत्वावधान में परशुराम यशोगाथा कार्यक्रम में न्यास के आमंत्रण पर इंदौर पधारे संत शिरोमणि, आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि महाराज का विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर स्वागत सम्मान किया गया। परशुराम यशोगाथा का कार्यक्रम रवीन्द्र नाट्य गृह में होने वाला था, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम निरस्त कर दिए जाने से आचार्य महामंडलेश्वर के सम्मान में विद्याधाम आश्रम पर शहर के श्रेष्ठिजनों की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
न्यास के अध्यक्ष पं. दिनेश शर्मा एवं महामंत्री सुरेश शर्मा काका ने बताया कि आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरि महाराज की अगवानी श्री श्रीविद्याधाम के बटुकों द्वारा वेदमंत्रों एवं स्वस्ति वाचन के बीच की गई। वेदपाठी विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महाराजश्री का पाद-पूजन किया। न्यास की ओर से अध्यक्ष पं. दिनेश शर्मा, राजकिशोर शर्मा, डॉ. लोकेश जोशी, अखिलेश शर्मा, गौरव शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, सुमन शर्मा, विजय शर्मा, आचार्य राजेश शर्मा, आचार्य राहुलकृष्ण शास्त्री आदि ने उन्हें शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास के सभी न्यासी, सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, सक्रिय सहयोगी बंधु एवं मातृशक्ति तथा स्नेहीजनों की मौजूदगी रही।
उल्लेखनीय है कि आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास द्वारा देश के ओजस्वी वक्ता एवं राष्ट्र आराधक पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ का व्याखान आयोजित किया जा रहा था, लेकिन देश के हालातों के चलते जिला प्रशासन द्वारा सभी कार्यक्रमों की अनुमतियां निरस्त कर देने से न्यास का यह कार्यक्रम भी स्थगित करना पड़ा। हरिद्वार-दिल्ली स्थित आनंद पीठ के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि महाराज इसी कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए इंदौर पधार चुके थे, लेकिन कार्यक्रम निरस्त होने से विद्याधाम पर आयोजित कार्यक्रम में उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शहर के अनेक प्रमुख संत-महंत एवं विद्वतजन उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button