चार केंद्रों पर 1591 छात्रों ने दी नीट परीक्षा 71 छात्र नहीं पहुंचे परीक्षा देने 1662 दर्ज थी सीट।
अंदर जाने वाले गेट पर परीक्षार्थियों की दो बार जांच की शहर के 4 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की सुरक्षा। धार

आशीष यादव धार
जिले में मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश के लिए होने वाली नीट 2025 का एग्जाम पूरा हुआ। इसमें 71 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। नीट की एग्जाम में धार के 4 सेंटर पर कुल 1662 बच्चो की बैठने की व्यवस्था की थी। जिसमें भी 1591 स्टूडेंट की उपस्थिति दर्ज की गई एग्जाम का दोपहर 2 बजे से शुरू हुई वही बच्चे समय से पहले केंद्रों पर पहुँच गए। परीक्षार्थियों को कड़ी जांच से गुजरना पड़। मेडल डिटेक्टर से जांच की गई। परीक्षा सेंटरों पर सीसीटीवी से निगरानी की गई। परीक्षार्थियों में पेपर से पहले डर व घबराहट देखने मिला। एग्जाम को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन की भी कड़ी सुरक्षा की। कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर सलोनी अग्रवाल को इसकी जिम्मेदारी दी थी वही एग्जाम सेंटरों के प्रभारियों तथा प्रिंसिपलों को निर्देश दिए कि एनटीए द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन अनिवार्य रूप करवाया गया साथ ही परीक्षा के दौरान बिजली व्यवस्था निरंतर रहे इसकी व्यवस्था भी पूर्व में कर ली थी। परीक्षा के दौरान इंटरनेट व्यवस्था सतत जारी रही परीक्षा में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
परीक्षा केंद्र पर बिछिया व पायल भी प्रतिबंधित:
नीट-2025 परीक्षा के दौरान कुछ महिला बिछिया व पायल पहनकर आ गई थी जिन्हें मौके पर उतरवाया गया और साथ आये परिवजो को दी गई नीट यूजी 2025 की परीक्षा शुक्रवार को शहर के 4 परीक्षा केंद्रों हुई नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) पिछले साल की तरह इस साल भी परीक्षा ऑफलाइन ही आयोजित की परीक्षा में धांधली रोकने के लिए सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिसके अनुसार महिलाओं के सुहाग की निशानी मंगलसूत्र और बिछिया पहनकर परीक्षा केंद्र में आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। परीक्षा केंद्र पर प्रतिभागी को अपने साथ केवल प्रवेशपत्र-पहचान कार्ड और पारदर्शी पानी की बॉटल व हवाई चप्पल पहनकर आने की अनुमति थी । केंद्र पर प्रतिभागी को उत्तर लिखने की सामग्री दी ले जाने दी। इससे पहले प्रत्येक प्रतिभागी की जांच पुलिस ने की वही बाद चार स्तर पर नीट की जांच टीम ने की । एक-एक विद्यार्थी की जांच कर बॉयोमेट्रिक से पहचान के बाद प्रवेश कक्ष में दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया में ढाई घंटे का वक्त लगेगा। शहर में नीट यूजी-2025 की परीक्षा के केंद्र केंद्रीय विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय, पीजी कॉलेज, भोज कन्या को बनाया गया था। दोपहर 2 से 5 बजे तक होने वाली परीक्षा में सुबह 11.30 बजे विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र के हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। जिसकी निगरानी नीट मुख्यालय से हुई। जांच के बाद बायोमेट्रिक सत्यापन होने पर दोपहर 1.30 बजे कमरे में प्रवेश मिलेगा। कक्ष में प्रवेश के बाद सभी विद्यार्थियों को एक बार और जांच की जाएंगी।
परीक्षा केंद्र में लगाए गए जैमर:
परीक्षा केंद्र में लगाए जाएंगे जैमर, ताकि मोबाइल नेटवर्क न कर सके काम शनिवार को परीक्षा की पूरी तैयारियों कर ली थी शहर में बनाए गए कुल 4 केंद्रों पर 1591 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक एक ही शिफ्ट में परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर जहां सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान और जिला प्रशासन के अधिकारी तैनात रहेंगे। वहीं परीक्षा केंद्र के दायरे में मोबाइल नेटवर्क को जाम करने के लिए जैमर लगाए थे जिसे रोड ओर गुजरने के दौरान लोगो के मोबाइल के नेटवर्क नही मिल रहे थे। जबकि परीक्षा केंद्र के हर कमरे में सीसीटीवी से निगरानी रखी गई।साथ ही कलेक्टर ने एग्जाम में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो इसको लेकर कलेक्टर प्रियंका मिश्र ने उडनदस्ता दलों का गठन किया है।
इन बातों को रखा विशेष ध्यान:
पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, लांग टेबल, इलेक्ट्रानिक पेन, स्कैनर। मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयर फोन, माइक्रो फोन, पेजर, हेल्थ बैंड, वॉलेट, गागल्स, हैंड बैग, बेल्ट, कैप आदि।कोई भी घडी, कलाई घडी, ब्रेसलेट, कैमरा आदि कोई भी आभूषण, धातु की वस्तु। खाने की कोई भी खुली या पैक की हुई वस्तु, पानी की बोतल। परीक्षा सेंटरों पर केंद्रों अभ्यर्थियों से संबंधित कोई भी वस्तु नही रखने दी। कम एडी वाली चप्पल, सैंडल की अनुमति रहेगी लेकिन जूते पहनकर परीक्षा नहीं देने दी गई दोपहर 1.30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर में प्रवेश की अनुमति दी। दोपहर 1.40 बजे बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा रूम में प्रवेश की अनुमति नहीं।
शांति पूर्ण तरीके से हुई परीक्षा:
मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश के लिए होने वाली नीट 2025 का एग्जाम के लिए जिला मुख्यालय पर 4 केंद्रों पर संपन्न करवाई गई वही जिसमे 1662 बच्चो की सख्या दर्ज की गई थी जिसमे 1591 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी साथ ही 71 विद्यार्थी परीक्षा ने अनुपस्थिति थे। वही किसी प्रकार की परेशानी बच्चो को नही आने दी गई।
सलोनी अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर व नोडल अधिकारी