मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। कॅरियर सेमिनार में विद्यार्थियों को मिला उज्जवल भविष्य का मार्गदर्शन

- हम साईकिल वाले ग्रुप द्वारा आयोजित सेमीनार में पालकगण ने पूछे सवाल, करियर काउंसलर भटनागर ने लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों एवं उनके पालकगण को मार्गदर्शन प्रदान किया।

सेंधवा। हम साईकिल वाले ग्रुप सेंधवा के तत्वाधान मे कक्षा 9वी से 12वी तक के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क करियर मार्गदर्शन सेमीनार का आयोजन होटल शांति पैलेस के हॉल मे किया गया। जिसमे इंदौर के प्रसिद्ध करियर काउंसलर सचिन भटनागर ने लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों एवं उनके पालकगण को मार्गदर्शन प्रदान किया।
सेमीनार मे करियर काउंसलर भटनागर ने कहा कि कक्षा 10वी के बाद हमे अपने भविष्य को ध्यान मे रखते हुए और अपनी रूचि के अनुसार विषय लेना चाहिये। जिससे हमे आगे क्या करना है उसमे आसानी हो।
इस अवसर पर बच्चो से प्रश्न उत्तर पूछे गए एवं बच्चो को पुरूस्कृत भी किया गया। साथ ही बच्चो एवं उनके पालकों ने भविष्य में कौन सा विषय लेना एवं किस क्षेत्र मे अपना भविष्य बनाने संबंधी प्रश्न पूछे। जिस पर श्री भटनागर ने उनके सवालों को बड़ी सहजता से दुर किया। साथ ही भविष्य के लिए सुदृढ मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

5b37c2b2 4e29 4f9e 84a3 b4c6dcb08e1f
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन कर किया गया। उसके पश्चात् पहलगाम आतंकी हमले में मृत हुए देशवासियों के लिए 2 मिनट का मौन रख श्रध्दांजली अर्पित की गई। कार्यक्रम मे सेंधवा के सेवानिवृत्त शिक्षक प्रद्युम्न कुमार रतावजिया का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर डॉ. अश्विन जैन ने करियर काउंसलर श्री भटनागर का पुष्पहार से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेमचंद सुराणा ने किया। आभार अखिलेश मण्डलोई ने व्यक्त किया। कार्यक्रम मे हम साईकिलवाले ग्रुप के पंडित मुन्ना शास्त्री, डॉ. श्रीष दुबे, पंकज झंवर, गणेश निकुम ,विजेन्द्र गोयल, सोनू कानूनगो, प्रमोद सिंव्हल, अमन गर्ग, सतीश वाघ, मनोज सोहनी, शांतिलाल वर्मा, रिषभ सुराणा, डॉ. पियुष झंवर,प्रवीण बुद्धदेव , निलेष भावसार, हर्ष शर्मा, अथर्व अग्रवाल, गोपाल शर्मा, पंकज चौधरी, सचिन गोयल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

8734a41c ae78 4d2f b564 1c7cef3d4d3a

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button