सेंधवा। स्टेट लेवल कॉम्पिटिशन मे चैंपियन बनी प्रिशीता अग्रवाल

सेंधवा। अबेकस शिक्षा में अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय संस्था यूसीमास द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन अप्रैल को इंदौर के बास्केटबॉल काम्प्लेक्स में किया गया। जिसमें मात्र 8 मिनट में गणित के 200 कठिन सवाल बगैर कैलकुलेटर के हल करना थे। मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 6000 से ज्यादा बच्चों की इस प्रतियोगिता में भाग लिया । अग्रवाल समाज सेंधवा की नन्ही बालिका प्रीशिता रजत अग्रवाल ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास के दम पर अपनी कैटेगरी मे सबसे ज्यादा सवाल हल कर चैम्पियन ट्रॉफी जीत कर अपने समाज वो शहर का नाम रोशन किया। प्रीशिता की मेंटर नविता लोकेश कानूनगो ने बताया कि प्रीशिता ने अपने पैरेंट्स के सहयोग और अपनी मेहनत और विशेष योग्यता से मलेशिया में इंटरनेशनल चैम्पियन, पंजाब और दिल्ली में नेशनल चैम्पियन और इंदौर में लगातार तीन वर्ष स्टेट चैंपियन* ट्रॉफी जीत कर बहुत ही कम उम्र में असाधारण उपलब्धि प्राप्त कर हमारा गौरव बढ़ाया। प्रीशिता की इस विशेष उपलब्धि पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्यामसुंदर तायल, कैलाश एरन, गिरधारी गोयल, द्वारिकाप्रसाद तायल, शंकरलाल गोयल, राकेश एरन, राहुल गर्ग, सुनील अग्रवाल, सौरभ तायल, निलेश अग्रवाल, महेश गर्ग ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।