बड़वाह। बड़वाह में खेला जाएगा 6 सुपर टेनिस क्रिकेट लीग…
प्रथम को 2 लाख रुपए तो द्वितीय को 1 लाख रुपए का मिलेगा पुरस्कार....रात्रिकालीन टूनामेंट का आगाज 8 मई से होगा शुरू...

कपिल वर्मा बड़वाह। शहर में पहली बार तहसील स्तरीय रात्रिकालीन राजवंश टेनिस बॉल क्रिकेट लीग कप का टूनामेंट का आगाज 8 मई से नर्मदा रोड़ स्थित शासकीय महाविद्यालय क्रिकेट ग्राउंड में खेली जाएगी।
टेनिस बॉल क्रिकेट प्रायोजक संस्था राजवंश इंदौर एवं आयोजक क्रिकेट क्लब बड़वाह के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चैम्पियनशिप के विजेता और उपविजेता टीम को 2 लाख एवं एक लाख रुपए के साथ-साथ ट्राफी प्रदान की जायेगी।
इसके अलावा चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को कई आकर्षक ईनाम भी दिए जाएंगे।
टेनिस बॉल क्रिकेट के नए युग की शुरुआत ———— प्रायोजक संस्था राजवंश इंदौर रवि शुक्ला ने बताया कि टेनिस बॉल क्रिकेट के नए युग की शुरुआत का आगाज बड़वाह से किया जा रहा है। 6 ओवर के सुपर लीग मैच की शुरुवात 8 मई को होगी। 36 बाल वाले टूनामेंट में करीब 40 टीम एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करती नजर आएगी।
नियम व शर्ते रहेगी लागू ———— आयोजक विक्रम गोहर ने बताया कि रात्रिकालीन टूनामेंट के आयोजन में करीब 400 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होगे। टूनामेंट में आने वाली सभी टीम ड्रेस कोड जर्सी में आना अनिवार्य है। 100 कि.मी. दूर से आने वाली टीम को इंट्री फिस माफ होगी प्रत्येक मैच 6 ओवर का होगा साथ 4 बॉलर के साथ होगी। टीम के सभी खिलाड़ी एक ही तहसील के होना अनिवार्य है। सभी खिलाड़ी अपना आधारकार्ड व समग्र आईडी साथ में लेकर आवें।टुर्नामेंट के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के खिलाड़ी स्वयं जिम्मेदार होगा।जर्क एवं थ्रो गेंदबाजी पुर्णत प्रतिबंधित रहेगी। समिति का निर्णय सर्वमान्य होगा।
युवा टैलेंट को बनाना है सशक्त ———— शुभम शुक्ला और विक्रम गोहर ने बताया कि टेनिस क्रिकेट बाल सुपर लीग टूनामेंट का मुख्य उद्देश्य है। युवा टेलेंट को सशक्त बनाना है। टूनामेंट का सीधा प्रसारण यू ट्यूब के माध्यम से दिखाया जायेगा।टूनामेंट को लेकर व्यापक रूप से तैयारी की जा रही है। जिस भी टीम को टूनामेंट में भाग लेना है तो आयोजन समिति के सदस्यों के पास इंट्री फीस 5 हजार रुपए जमा करके टूनामेंट में भाग ले सकता है।