बड़वाह। नगर पालिका से मिला 22 हितग्राहियों को संबल योजना का लाभ…

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर पालिका द्वारा अध्यक्ष राकेश गुप्ता के माध्यम से बुधवार को 22 हितग्राहियों को संबल योजना के तहत 44 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई।
नगर पालिका में सभी 22 हितग्राही एकत्रित हुए जिनके परिवार में किसी पारिवारिक सदस्य की सामान्य मृत्यु हुई थी। जिससे मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऐसे परिवारों को प्रति परिवार 2 लाख रुपए की सहायता राशि का लाभ प्रदान किया गया।
सहायता राशि का लाभ देने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन की संबल योजना जैसा नाम है वैसा ही उसका स्वरूप हैं। किसी परिवार में दुखद मृत्यु हो जाने पर उस परिवार में उस कमी को तो पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन संबल योजना से मिली सहायता उस परिवार के लिए एक संबल का काम जरूर करता हैं।
सम्भल योजना के प्रमाण पत्र वितरित करते समय नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता के साथ सीएमओ कुलदीप किंशुक, पार्षद रजनी भंडारी, मुरली जायसवाल, बद्री पटेल सहित अन्य हितग्राही मौजूद थे।