मुख्य खबरेसेंधवा
सीएम राईज विद्यालय सेंधवा में समर कैंप का समापन

सेंधवा। शासन के निर्देश के परिपालन में नगर की सीएम राईज विद्यालय में 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 10 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। संस्था की शिक्षिका हेमलता वर्मा, मिना पारीख, सुनीता सोलंकी, पुजा भदौरिया अनीश शेख के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गई। कैंप के दौरान छात्राओं ने रंगोली, मेंहदी, नृत्य सुगम रंगीन, चेयर रेस, मूंदा लेखन आदी प्रतियोगिता में भाग लिया। समापन के दौरान प्राचार्य श्री आशीष कुमार श्रीवास के द्वारा विजेता उप विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानिक किया। संचालन शिक्षक अनीश शेख ने किया। प्राचार्य श्रीवास ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के कैंप से विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभा का विकास होता है।