मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा में पार्षदों के सफर ए हज और हाजियों का किया इस्तकबाल

सेंधवा। शहर से हज पर जाने वाले पार्षदगणों और अन्य समाजजनों का हाजी शकील चंदिजा पूर्व पार्षद के श्यामदास कालोनी स्थित निवास पर इस्तकबाल किया गया। चंदिजा ने बताया कि पार्षद इलामुद्दीन मंसूरी, पार्षद इकबाल शाह, रफीक चौहान, सईद कुरैशी, अय्यूब लोहार और हज्जानों का फूल माला व गुलदस्ते से इस्तकबाल किया गया। हाजियों से मुल्क में अमन चैन, शांति भाईचारे और मुल्क में आतंकवाद का खात्मा हो के लिए दुआ की गुजारिश की। जिसमें फारुख चन्दीजा, फिरोज चन्दीजा, हारून चन्दीजा, जुनैद चौहान, अनस चन्दीजा, शाहिद चौहान, उमेर चन्दीजा, अयान झाड़ौदिया शामिल होकर सफर आसान की भी दुवा की।