सेंधवा में 33 परिवार को संबल योजना के तहत सहायता राशि दी

सेंधवा। मप्र शासन की संबल योजना पीड़ित परिवार के लिए बड़ी राहत देने वाली योजना है। परिवार के मुखिया के निधन से व्यक्ति को तो लाया नहीं जा सकता है किंतु पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि से राहत जरूर मिल जाती है । आज हम 33 परिवार को संबल योजना के अंतर्गत 3 परिवार को दुर्घटना में मृत्यु होने पर चार लाख की आर्थिक सहायता राशि व सामान्य मृत्यु होने पर दो लाख की सहायता राशि दी गई है। जो पीड़ित परिवार के लिए मददगार साबित होगी। उक्त बात नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने नपा सभागृह में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत हितग्राही को राशि स्वीकृति के पत्र वितरण के अवसर पर व्यक्त की।
नपा से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत नपा सभागार में कार्यक्रम का प्रसारण धार जिले के उमरबन से किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल 2.0 ) के तहत 27 हजार 523 श्रमिक परिवारों को सिंगल क्लिक के माध्यम से कुल 600 करोड़ की राशि श्रमिक परिवारों के खातों में हस्तांतरण की गई। जिसमें नगर पालिका परिषद सेंधवा के कुल 33 श्रमिक परिवारों को कुल 72 लाख रूपये सिंगल क्लिक के माध्यम से श्रमिक परिवारों के खातों में हस्तांतरित की गई। इस अवसर हितग्राहियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित कर नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी व तहसीलदार राहुल सोलंकी के हाथों प्रकरण स्वीकृति पत्र सौंपा गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित तहसीलदार राहुल सोलंकी द्वारा श्रमिक परिवारों को सम्बोधित करते हुए बताया गया की मध्यप्रदेश की सरकार इस योजना के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में पार्षद कालू सांवले, गोपाल भंवरे, सिटी मैनेजर व योजना प्रभारी अनसिंह बिलवाल योजना शाखा से आकाश चौधरी, तुषार निकुम आदि उपस्थित थे।