महिला प्रधान आरक्षक ने किया इन्दौर पुलिस को गौरवान्वित।
दिल्ली में आयोजित “2nd Asian योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप” प्रतियोगिता में आर्टिस्टिक योगासन मे महिला प्रधान आरक्षक ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

महिला प्रधान आरक्षक ने किया इन्दौर पुलिस को गौरवान्वित
दिल्ली में आयोजित “2nd Asian योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप” प्रतियोगिता में आर्टिस्टिक योगासन मे महिला प्रधान आरक्षक ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
इंदौर – दिल्ली में आयोजित “2nd Asian योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप” प्रतियोगिता में इन्दौर पुलिस कमिशनरेट की और से महिला प्रधान आरक्षक श्रीमती बबली खाखरे ने प्रथम स्थान प्राप्त कर, इन्दौर पुलिस को गौरवान्वित किया है।
‘‘2nd एशियन योगासन चैंपियनशिप 2025’ का आयोजन न्यू दिल्ली में किया गया। एशियन योगासन चैंपियनशिप 2025 में इन्दौर पुलिस कमिशनरेट (क्राइम ब्रांच) की प्रधान आरक्षक बबली खाखरे ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। जिनके द्वारा आर्टिस्टिक योगासन में गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपने देश और इंदौर पुलिस का नाम रोशन किया।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह ने महिला प्रधान आरक्षक के शानदार प्रदर्शन की सराहना कर उन्हे बधाई देकर, आगे भविष्य में भी वो ऐसे ही अपना व पुलिस परिवार का नाम रोशन करें, शुभकामनाएं दी ।