सेंधवा पुलिस ने पंजाब के अंतर्राज्यीय आर्म्स तस्करों को पकड़ा, 4 पिस्टल बरामद

सेंधवा; पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व व दिशा-निर्देश में अवैध आर्म्स खरीद फरोख्त एवं निर्माण करने वालों के विरुद्ध जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत सेंधवा शहर पुलिस द्वारा पंजाब राज्य के दो अंतर्राज्यीय आर्म्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। टीआई बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व में दोनों आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने 80 हजार रुपए कीमत की 4 देशी पिस्टल बरामद की हैं।
शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देश और एसडीओपी अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया। टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पुराना एबी रोड पर वन मंडलाधिकारी कार्यालय के पहले चौमूवाला कॉलोनी के सामने पहुंचकर दो युवको को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जुगवीर (20) पुत्र काकु सिंह, निवासी बाजिदपुर, फिरोजपुर और जुगराज (25) पुत्र जस्सा सिंह, निवासी कोटखाजाना, गुरदासपुर बताया। दोनों पंजाब के रहने वाले हैं। तलाशी में जुगवीर के बैग से 2 और जुगराज के काले रंग के बैग से 2 देशी पिस्टल बरामद हुईं। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1) और 25(1-।) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के संबंध में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
टीम मे शामिल- इस कार्रवाई में निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन, एसआई संतोष पाटीदार, स्वदेश कुमरावत, आर.591 नीरज डांगरे, आर.555 श्यामगुण मिश्रा, आर.585 प्रकाश ठाकुर, चालक आर.14 अनिल दवाने तथा उनि रितेश खत्री, प्रआर.180 योगेश पाटील, आर. मडिया डावर सायबर सेल बड़वानी एवं समस्त थाना स्टाफ की विशेष भूमिका रही।