बड़वानी । शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओं में प्रवेश हेतु समय सारणी जारी

बड़वानी । निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12(1)(ग) के प्रभावी क्रियान्वयन तथा कमजोर एवं वंचित समूह के बच्चों के निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाने के उद्देश्य से सत्र 2025-26 में गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओं में निःशुल्क प्रवेश हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा समय सारणी जारी की गई है।
जारी सारणी अनुसार उपलब्ध कक्षा की सीट का पोर्टल पर प्रदर्शन 05 मई से, पोर्टल पर आनलाइन आवेदन एवं त्रुटि सुधार 07 मई से 21 मई तक, आवेदन पश्चात् जनशिक्षा केन्द्र पर सत्यापन कराना 07 मई से 23 मई तक, रेण्डम पद्धति से आनलाईन लाटरी द्वारा स्कूल का आवंटन एवं चयनित आवेदकों को एसएमएस द्वारा सूचना 29 मई तक तथा आवंटन उपरांत अशासकीय स्कूल में प्रवेश हेतु उपस्थित होना एवं स्कूल द्वारा मोबाईल एप के माध्यम से एडमिशन रिपोर्टिंग 02 जून से 10 जून तक की जायेगी।