
इंदौर सहित देशभार के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय रोजगार मेले-2025 का आयोजन
इंदौर। इंदौर सहित देशभार के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय रोजगार मेले-2025 का आयोजन किया गया। यह प्रथम अवसर है जब रोजगार मेले का आयोजन इंदौर में हो हुआ, जिसकी मेजबानी आयकर विभाग, इंदौर द्वारा की गई।
रोजगार मेले के अवसर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सावित्री ठाकुर, केन्द्रीय राज्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, शकंर लालवानी, सांसद (लोकसभा), अजय अत्री, मुख्य आयकर आयुक्त (ओ.एस.डी.)-1, इंदौर व विभिन्न केन्द्रीय विभागों के अधिकारी गण उपस्थित हुए। रोजगार मेले के अन्तर्गत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए चुने गए नए कर्मचारी यथा गृह मंत्रालय, डाक विभाग, बैंक, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा, रेलवे विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में चयनित नव नियुक्तों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।
रोजगार मेले का आयोजन देश भर में कुल 47 स्थलों पर किया गया। मध्य प्रदेश राज्य की बात करें तो भोपाल, ग्वालियर व इंदौर में रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है, जिसमें इंदौर में कुल 140 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।