देवसुर तपागच्छ समाचारी पत्रिका का हुआ विमोचन
बास्केट बाल काम्प्लेक्स पर आयोजित पहले तपागच्छीय महाधिवेशन में समाज को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

देवसुर तपागच्छ समाचारी पत्रिका का हुआ विमोचन
बास्केट बाल काम्प्लेक्स पर आयोजित पहले तपागच्छीय महाधिवेशन में समाज को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प
इंदौर। रेसकोर्स रोड स्थित बास्केट बाल काम्प्लेक्स पर समग्र जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्रीसंघ की मेजबानी में प.पू. डॉ. मुक्तिसागर म.सा. के सानिध्य में आयोजित मालवांचल के 40 से अधिक श्रीसंघों और शहर के तपागच्छ समाज के प्रतिनिधियों के प्रथम महाधिवेशन में ‘जीतो’ के उपाध्यक्ष कमलेश सोजतिया ने देवसुर तपागच्छ समाचारी पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर नागेश्वर तीर्थ के सचिव धरमचंद जैन एवं इंदौर के महेन्द्र गुरूजी को तपागच्छ रत्न से अलंकृत किया गया।
अध्यक्ष डॉ. प्रकाश बांगानी, कार्याध्यक्ष पुण्यपाल सुराना, महासचिव यशवंत जैन एवं संयोजक कैलाश नाहर ने बताया कि इंदौर में पहली बार हुए इस महाधिवेशन में संयोजक मंडल के प्रीतेश ओस्तवाल, शेखर गेलड़ा, सौमिल कोठारी एवं पुंडरिक पालरेचा ने महाधिवेशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। प्रवीण गुरूजी, प्रकाश भटेवरा, विजय मेहता, दिलसुखराज कटारिया, मनीष सुराना, भागवत नागौरी आदि ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और संकल्प व्यक्त किया कि तपागच्छ समाज को संगठित करने और प.पू. डॉ. मुक्तिसागर की भावनाओं के अनुरूप आगे बढ़ाने में सभी श्रीसंघ हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर देवसुर तपागच्छ समाचारी पत्रिका का समाजबंधुओं को निशुल्क वितरण भी किया गया। संचालन शेखर गेलड़ा ने किया और आभार माना पुंडरिक पालरेचा ने। मुख्य अतिथि सोजतिया ने हर संभव सहयोग का संकल्प व्यक्त किया।