जीआरएस को बर्खास्त करने हेतु निर्देशित, आंगनवाड़ी निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निर्धरण समस्त सब इंजीनियर मौके पर जाकर करे-कलेक्टर
कलेक्टर की अध्यक्षता में आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित

बड़वानी। रमन बोरखड़े। कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर एवं जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागृह बड़वानी में जिले में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत सचिव, जीआरएस एवं सब इंजीनियरों को सख्त निर्देश दिये गये कि गुणवत्तायुक्त काम समय सीमा में पूर्ण करे एवं किये जा रहे कार्य का निरीक्षण फील्ड में स्वयं जाकर करे। साथ ही सीडीपीओ हर 15 दिन में बैठक लेकर कार्यो की प्रगति की समीक्षा करे।
जनपद पंचायत पाटी की ग्राम पंचायत चेरवी एवं टपकला में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी का घटिया काम देख कर राशि रिकवरी के आदेश दिये गये।
– ग्राम पंचायत झरीमाता में जीआरएस को बर्खास्त करने हेतु निर्देशित किया।
– वर्ष्ज्ञ 2023-24 में स्वीकृत नवीन आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्यो की समीक्षा कर ऐसे केन्द्र जहां बाउण्ड्रीवाल निर्माण, टाईल्स लगाने आदि जैसे छोटे कार्य शेष है, उन्हे शीघ्रात से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
– जनपद पंचायत सेध्ंावा की ग्राम पंचायत चाचरिया पाटी की निर्माणाधीन आंगनवा़ड़ी में अवैध कब्जा खाली करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
– जनपद पंचायत सेंधवा की ग्राम पंचायत कामोद में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी की गुणवत्ता ठीक नही होने पर सब इंजीनियर को मूल्यांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं निम्न स्तर का कार्य होने पर डिसमेंटल कर दोबारा निर्माण कार्य करवाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आरएस गुण्डिया, सहायक संचालक श्री अजय कुमार गुप्ता सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।