मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा। उद्योग स्थापना, स्टार्टअप के लिए भूमि आवंटन से संबंधित नियमों एवं सब्सिडी की संबंधित जानकारी दी

सेंधवा। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज सेंधवा वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने बड़वानी जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत सभागृह में गुरुवार को एक दिवसीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग एवं लघु उद्योग भारती के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला में एमएसएमई के मास्टर ट्रेनर द्वारा उद्योगित स्थापना, स्टार्टअप के लिए भूमि आवंटन, पुननिर्माण या संयंत्र आधुनिकीकरण से संबंधित नियमों एवं सब्सिडी से संबंधित जानकारी दी गई। सेंधवा, बड़वानी ,पलसूद, अंजड से उद्योगपति कार्यशाला में शामिल हुए। एसोसिएशन सेंधवा से अध्यक्ष सुरेश बागरेचा, उपाध्यक्ष विजेंद्र गोयल, सचिव हरपालसिंह छाबड़ा, संरक्षक गिरवरदयाल शर्मा, विनोद शर्मा, दिनेश तायल, सदस्य शगुन अग्रवाल, बबलू शर्मा आदि शामिल हुए।