इंदौरधर्म-ज्योतिष
गीता भवन में आज से श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का सात दिवसीय आयोजन
महामंडलेश्वर भास्करानंद के सानिध्य में साध्वी कृष्णानंद के श्रीमुख से होगी कथामृत वर्षा

गीता भवन में आज से श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का सात दिवसीय आयोजन
महामंडलेश्वर भास्करानंद के सानिध्य में साध्वी कृष्णानंद के श्रीमुख से होगी कथामृत वर्षा
इंदौर, । मनोरमागंज स्थित गीता भवन सत्संग सभागृह में बुधवार, 23 अप्रैल से मंगलवार 29 अप्रैल तक श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का अनुष्ठान वृंदावन-हरिद्वार के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज के सानिध्य में साध्वी कृष्णानंद महाराज के श्रीमुख से होगा। आयोजन के प्रमुख कमलेश शिवहरे, गौरव शिवहरे एवं अर्पित शिवहरे ने बताया कि गीता भवन मंदिर पर प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक श्रीमद भागवत कथामृत की वर्षा होगी। कथा स्थल पर भक्तों की सुविधा के समुचित प्रबंध किए गए हैं। शुभारंभ बुधवार को अपरान्ह 3.30 बजे गीता भवन परिसर में भागवतजी की शोभायात्रा के साथ होगा। कथा दौरान विभिन्न उत्सव भी मनाए जाएंगे।