इंदौरधर्म-ज्योतिष

रहिमन पानी रखिए बिन पानी सब सुन पानी गए न ऊबरे मोती मानुष चुन

सराफा स्थित मोरसली गली में शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ

सराफा स्थित मोरसली गली में शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ

रहिमन पानी रखिए बिन पानी सब सुन पानी गए न ऊबरे मोती मानुष चुन

इंदौर। वैशाख कृष्णपक्ष नवमी तिथि के पावन अवसर पर स्वर्गीय श्री बालकृष्ण  अग्रवाल व स्वर्गीय श्रीमती उमा अग्रवाल की पावन स्मृति में इंदौर सराफा स्थित मोरसली गली में शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ इंदौर अग्रवाल समाज के वरिष्ठ  जगदीश गोयल बाबा   संजय बाकड़ा द्वारा किया गया है। गोपाल  मुक्ति अग्रवाल ने बताया कि गर्मी के इस मौसम में कहीं से शीतल जल पीने को मिल जाए तो आत्मा से दुआ प्राप्त होती है जो आपकी विपदाओं को हर लेती है इसलिए ऐसे सामाजिक कार्य आवश्यक रूप से करते रहना चाहिए। इस अवसर पर सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष व सदस्य , अग्रवाल अन्नपूर्णा संघ,व अग्रदेहा परिवार, आदि विभिन्न संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे साथ ही समाज के  संजय गोयनका  आरती अरुण गोयल उमा उमेश अग्रवाल  प्रज्ञा निलेश अग्रवाल सोनू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!