
कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह थाना क्षेत्र के ग्राम टिटवा पलासिया में मंगलवार को एक 18 वर्षीय युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
युवती का नाम ज्योति पिता रुमाल सिंह (18) हैं। जिसने अपने ही मकान की दूसरी मंजिल पर अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंचा।
पश्चात आवश्यक कार्यवाही कर मृतक के शव को पीएम के लिए बड़वाह के सिविल अस्पताल लाया गया। परिजनों के अनुसार घटना के समय घर कोई नहीं था, मृतक का छोटा भाई नीचे खेल रहा था।
भाई के घर की ऊपरी मंजिल पर जाने के दौरान उसने बहन को फांसी के फंदे पर लटका देखा।जिसके बाद परिजनों को सूचना दी। बड़वाह सिविल अस्पताल में मृतक के शव का पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया। घटना में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।