सेंधवा। अवैध हथियारों के साथ अंतरराज्यीय हथियार तस्कर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
-दो देशी पिस्टल एवं मोटरसाइकिल बरामद

सेंधवा। ग्रामीण पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर जामली टोल टैक्स के पास एबी रोड से अवैध हथियार सहित अंतरराज्यीय हथियार तस्कर व तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यहां पर घेराबंदी कर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्धों को रोका। इनकी तलाशी लेने पर दो देशी पिस्टल मिली। पुलिस ने हथियार सहित मोटरसाइकिल जब्त की। पुलिस ने तीनों आरोपी हरजीत सिंह पिता नजर सिंह जाट, निवासी ग्राम कुसमा, मानसा शहर, पंजाब अभिषेक पिता मनोहर ओभाल मराठा, निवासी कुलकर्णी का भट्टा, परदेशीपुरा, इंदौर
और एक बाल अपचारी के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपीगण पंजाब से अवैध हथियार खरीदकर अन्य राज्यों में सप्लाई करने की योजना में थे। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में ग्रामीण थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी,
उप निरीक्षक संजीव पाटील, प्रधान आरक्षक विनोद मीणा, आरक्षक बल बहादुर, पंकज पुरोहित एवं समरथ राठौर की सराहनीय भूमिका रही है। सेंधवा ग्रामीण पुलिस द्वारा की गई यह त्वरित और प्रभावी कार्रवाई जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध की जा रही मुहिम का हिस्सा है। पुलिस अधीक्षक श्री डावर ने टीम की सराहना करते हुए आगामी दिनों में भी इसी प्रकार की सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।