विविध

सिंधी समाज द्वारा संत कंवराराम साहिब जी का 140 वा जन्मदिन मनाया

सिंधी समाज द्वारा संत कंवराराम साहिब जी का 140 वा जन्मदिन मनाया गया

इंदौर। अमर शहीद कंवराराम साहिब के 140 वें जन्मदिवस पर स्वामी प्रीतमदास सभाग्रह मेँ संस्था ‘सिंधी अदब संगत’ एवं ‘ सिंधी सुरमियू ” के तत्वाधान मेँ एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार, कवि और नाट्य लेखक ‘मोहन गेहानी’ (भोपाल),विशेष अतिथि सिंधी भाषी विद्वान ‘रश्मि रामानी’ तथा अध्यक्षता चुन्नीलाल वाधवानी (अध्यक्ष, सिंधी अदबी संस्था) ने की।

संत कँवरराम साहब की जीवनी पाठ और उनके संस्मरणों का उल्लेख ‘संजय वर्मा’ ने बहुत सुंदर और अपने विशेष ढंग से दिया ।

संत साहब के गाये भजनों और कलाम को गायिका सरला मेंघानी और सहयोगी कंचन वाधवा ने अपने सुरीले स्वरों मेँ पेश किया। इंदु मंगरानी ने संत साहब के कलाम पर उन्ही की वेशभूषा मेँ मनमोहक नृत्य पेश किया।-मंच संचालन किरण परियानी (अनमोल), अध्यक्ष सिंधी सुरमियूँ ने किया अंत मेँ आभार सिंधी अदबी संस्था के सचिव ‘एच पी चिमनानी’ ने प्रकट किया।

Show More

Related Articles

Back to top button