मुख्य खबरेसेंधवा

श्रीहनुमान जयंती पर सेंधवा सहित ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में हुए भंडारे

सेंधवा। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। मंदिरों में सुबह अभिषेक पूजन के बाद हनुमान जी का चोला बदलकर महाआरती की गई। इसके बाद हवन हुआ और पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। सेंधवा शहर के खेड़ापति हनुमान मंदिर, पित्रेश्वर हनुमान मंदिर, राम कटोरा हनुमान मंदिर, चैतन्य हनुमान मंदिर व अन्य मंदिरों में जन्मोत्सव मनाया गया। बड़ी संख्या में भक्त यहां दर्शन व पूजन करने के लिए पहुंचे। श्री पित्रेश्वर हनुमान मंदिर को फूलों से आकर्षक रूप में सजाया गया था। वही श्री पित्रेश्वर हनुमान जी का मनोहारी श्रृंगार किया गया था। यहां दोपहर 12 बजे महाआरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भंडारा प्रसादी का लाभ लिया। इसी प्रकार शहर के फोर्ट गार्डन परिसर, वरला रोड स्थित जिनिंग परिसर स्थित मंदिर, बड़े घट्या पट्या स्थित हिंद केसरी हनुमान मंदिर में भंडारे के आयोजन हुए। शाम तक हनुमान मंदिरों में दर्शन पूजन के साथ भंडारे के आयोजन हुए। पितरेश्वर बालाजी मंदिर में हनुमानजी जन्म उत्सव के अंतर्गत पंडित धनराज लाटा द्वारा भव्य श्रंगार किया गया। साथ ही महाआरती कर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
शहर 10 किलोमीटर दूरी स्थित ग्राम कलालदा में हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कर हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान ग्रामवासियों ने भंडारे का भी आयोजन किया। जिसमें नगर सहित ग्रामीणों ने प्रसादी ग्रहण की। मंदिरों में हनुमान चालीसा और सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया। कुछ मंदिरों में अखंड रामायण पाठ भी हुआ।

cef5f6bd 15c0 401a 9474 13fba981a696

33658ead dd12 4056 94b2 5d77627c57e5

 

32f158a3 1e66 472b ac60 af1ccb82cf0a

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!