
सेंधवा। 9 अप्रैल को विश्व नवकार महामंत्र दिवस है और 10 अप्रैल 2025 को शांति के अग्रदूत, अहिंसा के अवतार, प्रभु महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक दिवस है। इस उपलक्ष में सामाजिक श्रेत्र में कार्यरत जैन समाज के अग्रणी संगठन जीतो इंटरनेशनल फाउंडेशन ने दिनांक 9 अप्रैल 2025 को प्रातः 7 बजे से 9.30 बजे तक विश्व कल्याणार्थ संपूर्ण विश्व में महामंत्र नवकार के सामुहिक जाप का आव्हान किया है। देश की राजधानी नई दिल्ली में इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रातः 7 बजे करेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी भोपाल में इस नवकार महामंत्र के सामुहिक जाप के आयोजन में शामिल होंगे।
इसी पावन संदर्भ में सकल जैन समाज, सेंधवा द्वारा भी महामंत्र जाप का आयोजन प्रातः 8.30 बजे से 9.30 के बीच जैन स्थानक भवन, देवी अहिल्या मार्ग पर रखा है। सकल जैन संघ द्वारा शहर के धर्मप्रेमी जनों से विश्व शांति के लिए किए जा रहे, आध्यात्मिक ऊर्जा के इस विराट महायज्ञ में सम्मिलित होकर अपनी आहूती प्रदान करने की अपील की है।



