इंदौरधर्म-ज्योतिष

वीर बगीची में तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव : कैलाश मार्ग तीर्थ क्षेत्र धाम सजा, भगवा ध्वज लहराए, वंदनवार से की सजावट

वीर बगीची से पहली बार निकलेगी हनुमान यात्रा, विदेशी फूलों से सजेगा रथ, राज भवन में दर्शन देंगे अलीजा सरकार  

वीर बगीची में तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव : कैलाश मार्ग तीर्थ क्षेत्र धाम सजा, भगवा ध्वज लहराए, वंदनवार से की सजावट

वीर बगीची से पहली बार निकलेगी हनुमान यात्रा, विदेशी फूलों से सजेगा रथ, राज भवन में दर्शन देंगे अलीजा सरकार

वीर मुद्रा में भक्तों को दर्शन देंगे हनुमान, एक हाथ में गदा तो दुसरे हाथ में दिखेगा द्रोणागिरी (संजीवनी बूटी) पर्वत

सामाजिक सरोकार का संदेश देती तख्तियां थामेंगे भक्त, जल, पर्यावरण, यातायात सहित स्वच्छता का देंगे संदेश

15 फीट का रथ रहेगा यात्रा में आकर्षण का केंद्र, राम-दरबार, केवट प्रसंग एवं अशोक वाटिका की झांकी रहेगी आकर्षण का केंद्र

3 किलोमीटर का रहेगा हनुमान यात्रा का मार्ग, 101 भक्त अपने हाथों से खीचेंगे रथ, नगर निगम सहित 25 से अधिक भक्त संभालेंगे मार्ग में सफाई व्यवस्था

इन्दौर। कैलाश मार्ग तीर्थ धाम क्षेत्र स्थित 400 वर्ष पुरानी वीर बगीची में इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव का उत्साह अलग स्वरूप में भक्तों को देखने को मिलेगा। इस वर्ष पहली बार वीर अलीजा सरकार के दरबार से हनुमान जयंती पर हनुमान यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा को अविस्मरणीय, अद्भूत बनाने के लिए भक्त मंडल द्वारा तैयारियां भी जोर-शोर से की जा रही है। मंदिर में प्रतिदिन आने वाले भक्तों को तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का निमंत्रण देने के साथ ही उनके घर, व्यापार व गाडिय़ों के लिए विशेष स्टीकर भी गादीपति पवनानंद महाराज के सान्निध्य में भक्त मंडल द्वारा वितरित किए जा रहे हैं एवं उन्हें भी यात्रा के प्रचार-प्रसार की व्यवस्थाओं सहित अपने ईष्ट-मित्रों को अधिक से अधिक यात्रा में लाने का न्यौता दिया जा रहा है। गादीपति ब्रह्मचारी पवनानंदजी महाराज ने बताया कि वीर बगीची में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव ब्रह्मलीन ब्रह्मचारी श्री 1008 कैलाशानंद जी, ब्रह्मचारी ओंकारानंदजी एवं ब्रह्मचारी प्रभुवानंद सद्गुरूदेव भगवन की प्रेरणा से आयोजित किया जा रहा है। 10 से 12 अप्रैल तक आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में विग्रह अभिषेक, दीप दान उत्सव, हनुमान यात्रा, स्वर्ण श्रृंगार के साथ ही महाप्रसादी होगी। महोत्सव के दौरान सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक पृष्ठभूमि से कई श्रद्धालु व भक्त अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

तीन दिनों तक छाया रहेगा जन्मोत्सव का उल्लास

गादीपति ब्रह्मचारी पवनानंदजी महाराज ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित महोत्सव की शुरूआत गुरूवार 10 अप्रैल को प्रात: 7 बजे विग्रह अभिषेक से होगी। वहीं शाम 7 बजे दीप दान उत्सव मनाया जाएगा। जिसमें अलीजा सरकार के भक्त अपने घरों से दीपक लाएंगे व दरबार आकर उसे रोशन करेंगे। शुक्रवार 11 अप्रैल को प्रात: 6 बजे वीर बगीची दरबार से हनुमान यात्रा निकाली जाएगी। अलीजा सरकार के भक्तों को अभिमंत्रित रक्षा सूत्र भी बाटें जाएंगे। शनिवार 12 अप्रैल हनुमान जयंती वीर अलीजा सरकार का स्वर्ण श्रंृगार किया जाएगा इसी के साथ राज भवन की थीम पर अलीजा सरकार का दरबार सजाया जाएगा। प्रात: 6 बजे से भक्तों के दर्शन, पूजन की व्यवस्था रहेगी। शाम 5 बजे महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन होगा। जिसमें हजारों भक्त भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे। वीर अलीजा का यह भंडारा अंतिम व्यक्ति आने तक जारी रहेगा।

विदेशी फूलों से सजेगा 15 फीट का रथ, राजभवन में अलीजा सरकार देंगे दर्शन

गादीपति ब्रह्मचारी पवनानंदजी महाराज ने बताया कि वीर बगीची में हनुमान यात्रा का यह उत्सव अलौकिक, अद्भूत व अविस्मरणीय रहेगा। शहर में पहली बार वीर बगीची से निकलने वाली हनुमान यात्रा का स्वरूप भी भव्य रहेगा। जिसके साक्षी इन्दौर ही नहीं विदेशों के भक्त भी रहेंगे। अलीजा सरकार के दरबार से निकलने वाली हनुमान यात्रा में 15 फीट का भव्य रथ रहेगा जो आरटेक, एनथोरियम, गुलाब सहित विदेशी किस्मों के फूलों से श्रृंगारित रहेगा। इस रथ में हनुमान वीर मुद्रा में भक्तों को दर्शन देंगे। एक हाथ में गदा तो वहीं दुसरे हाथ में द्रोणागिरी (संजीवनी बूटी) पर्वत भी रहेगा। वीर मुद्रा के इस रथ को 101 भक्त अपने हाथों से खीचेंगे एवं सभी आम नागरिकों को अष्ट सिद्धि का संदेश देंगे। यात्रा में भक्त सामाजिक सरोकार का संदेश देती तख्तियां थामेंगे एवं शहरवासियों को जल, पर्यावरण, यातायात सहित स्वच्छता का संदेश देंगे। 3 किलोमीटर के मार्ग में 150 से अधिक सामाजिक संगठनों द्वारा मंच लगाकर यात्रा का स्वागत सत्कार किया जाएगा। नगर निगम के सफाई मित्रों सहित भक्त मंडल के 25 सदस्य यात्रा के मार्ग में सफाई व्यवस्था संभालेंगे। यात्रा में भजन गायक द्वारकामंत्री भजनों की प्रस्तुति देंगे। हनुमान यात्रा के अग्र भाग में प्रचार वाहन, बैंड़-बाजे, भजन-कीर्तन मंडली, भजन गायक, महिला भजन मंडलियों के साथ ही राम-दरबार, अशोक वाटिका एवं राम-केवट प्रसंग सहित अन्य झांकियां भी रहेगी जो यात्रा के मार्ग में आकर्षण का केंद्र रहेगी। यात्रा में भक्त मंडल के कार्यकर्ता अपने हाथों में झाडू थामे मार्ग की सफाई करते हुए चलेंगे। यात्रा कैलाश मार्ग तीर्थ क्षेत्र वीर बगीची से प्रारंभ होकर अंतिम चौराहा, बड़ागणपति, गौराकुण्ड, सीतलामाता बाजार, नलिया बाखल, इतवारिया बाजार मारवाड़ी स्कूल, कैलाश मार्ग होते हुए पुन: बगीची पहुंचेगी जहां इस यात्रा का समापन होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button